Advertisement

रेमो डिसूजा की तीसरी शादी में पहुंचे वरुण-श्रद्धा, ऐसे लिए मजे

वरुण धवन की तस्वीर के साथ उनका कैप्शन और भी खास है. दरअसल वरुण धवन ने रेमो डिसूजा से थोड़ी मस्ती की है. वरुण धवन ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर  शेयर करते हुए लिखा, रेमो डिसूजा और लिजेल बधाई हो, लोग एक बार नहीं कर पाते और आपने तीन बार कर ली.

वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपनी शादी के 20 साल पूरे कर लिए हैं. रेमो डिसूजा ने इस समारोह को विशेष बनाने के लिए अपनी पत्नी लिजेल से तीसरी बार शादी की है. दोनों क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे.

रेमो डिसूजा और लिजेल ने परिवारवालों की मौजूदगी में शादी की. इस शादी में फिल्मी जगत के कई सितारे भी शामिल हुए, लेकिन इस प्रोग्राम को वरुण धवन ने बिल्कुल खास बना दिया. रेमो की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के एक्टर वरुण धवन ने इसे बेहद खास बताया है. वरुण धवन के साथ तस्वीर में श्रद्धा कपूर और लिजेल भी हैं.

Advertisement

वरुण धवन की तस्वीर के साथ उनका कैप्शन और भी खास है. दरअसल वरुण धवन ने रेमो डिसूजा से थोड़ी मस्ती की है. वरुण धवन ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर  शेयर करते हुए लिखा, रेमो डिसूजा और लिजेल बधाई हो, लोग एक बार नहीं कर पाते और आपने तीन बार कर ली.

रेमो डिसूजा ने भी अपने अपनी तीसरी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. रेमो डिसूजा की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें नूरा फतेही और प्रभू देवा भी नजर आएंगे.

फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर वरुण धवन इससे पहले रेमो डिसूजा की ABCD 2 में नजर आए थे. श्रद्धा कपूर इसके अलावा बागी 3 में भी नजर आएंगी. बागी 3 की बात करें श्रद्धा कपूर इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement