Advertisement

CAA पर वरुण धवन बोले- पूरी तरह जागरुक होने पर दूंगा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने नागरिकता कानून पर फिलहाल अपनी राय रखने से इंकार कर दिया है और उन्होंने कहा है कि पहले वे मामले के बारे में ठीक से जानेंगे फिर अपनी राय रखेंगे.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कई सारे लोग इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. असम और दिल्ली के बाद ये प्रदर्शन तेजी से देशभर में फैल रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में भी कई सारे ऐसे कलाकार हैं जो नागरिकता कानून के खिलाफ हैं और वे प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सपोर्ट कर रहे हैं. जहां एक तरफ प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और विक्की कौशल जैसे कलाकारों ने सिटिजनशिप एक्ट पर अपनी राय रखी है वहीं दूसरी तरफ एक्टर वरुण धवन इस पर कोई कमेंट करने बचते नजर आए.

Advertisement

हालिया मीडिया इंटरैक्शन के दौरान वरुण धवन से CAA पर राय मांगी गई. वरुण ठीक तरह से इसका जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा- मैं इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया इसलिए नहीं देना चाहता क्योंकि इस मामले के कई सारे वर्जन चल रहे हैं. हम लोग यहां मुंबई में हैं, देशभर की अलग-अलग जगाहों पर अलग-अलग बातें चल रही हैं ऐसे में जबतक मैं 100 प्रतिशत जागरुक नहीं हो जाता मैं इसपर कोई भी कमेंट नहीं करूंगा.

कुली नंबर 1 में आएंगे नजर

उन्होंने आगे कहा कि- मेरे हिसाब से कुछ भी कह देना आसान है. मगर क्योंकि आप एक प्बलक पर्सनालिटी हैं, लोग आपको फॉलो करते हैं. एक बार जब मैं गहनता से मामले को जान लूंगा उसके बाद अपना व्यूप्वाइंट रखूंगा. फिल्म की बात करें तो स्ट्रीट डांसर 3डी बड़े पर्दे पर 24 जनवरी, 2020 को को रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन रेमो-डी-सूजा ने किया है. फिल्म की कास्ट में वरुण धवन के अलावा श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना जैसे एक्टर शामिल होंगे. इस फिल्म के अलावा वरुण धवन कुली नंबर 1 में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement