Advertisement

'कैप्टन अमेरिका' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हॉलीवुड की फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' के हिंन्दी वर्जन में डबिंग करेंगे.

वरुण धवन वरुण धवन
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन क्रिस इवान की 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' के हिंन्दी वर्जन में अपनी आवाज देंगे. 28 साल के बदलापुर स्टार ने कहा कि इस सुपरहीरो फिल्म के लिए वॉयस ओवर करना उनके लिए काफी चैलेंजिग था और उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक उनकी कोशिश को पसंद करेंगे.

खबरों की मानें तो 'डिज्नी इंडिया' और वरुण ने हिंदी वर्जन के लिए करार किया है. इस बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, 'डिज्नी इंडिया ने जब मुझसे 'कैप्टन अमेरिका' के लिए अपनी आवाज देने के लिए पूछा तो मेरे मन में एक हलचल मच गई. वॉयस ओवर कलाकारों के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है क्योंकि यह बेहद मुश्किल काम है.'

Advertisement

वरुण ने कहा ये मेरे लिए काफी चैलेंजिग था. 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' ज्यादा बड़ी और ज्यादा बेहतर है और इसमें एक्शन भी ज्यादा है. यह फिल्म बच्चों और बड़ों दोनों के लिए है. फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई इसलिए मैं इसमें आवाज देने को लेकर खुश हूं.'

डिज्नी इंडिया के अमृता पांडे ने कहा, 'एबीसीडी 2' के दौरान हमने देखा था कि यंगस्टर्स और बच्चे वरुण धवन के बहुत बड़े फैन हैं. इसलिए 'कैप्टन अमेरिका' की आवाज के लिए वह हमारी पहली पसंद बन गए.

बता दें कि 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' भारत में 6 मई को चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement