Advertisement

पैपराजी संग फ्रेंडली मूड में दिखे वरुण धवन, नेपाली फैन को यूं किया खुश

जहां कुछ फैन्स अपने अकड़ू रवैय्ये के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं वहीं अपने फैन्स के साथ इतने अच्छे से पेश आने और उसके लिए इस तरह होली का मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए वरुण धवन को खूब तारीफें मिल रही हैं.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को एक फोटोग्राफर फैन ने शूट किया है जिसमें वरुण धवन अपने होली की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण धवन इस फैन के कंधों पर हाथ रखकर खड़े नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं- मैं पांडे के सभी साथियों सभी दोस्तों आप सभी को हैप्पी होली विश करना चाहता हूं.

Advertisement

वीडियो में वरुण आगे कुछ बोलने जा रहे होते हैं तभी उनका ये फैन उन्हें टोक देता है और कहता है कि मेरा गांव नेपाल है. इस पर वरुण धवन उसकी गलती ठीक करते हुए कहते हैं कि नेपाल देश है गांव नहीं है. आगे वरुण धवन कहते हैं कि नेपाल के सभी वासियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं. सुरक्षित रहिए और हैप्पी होली. वरुण धवन का ये क्यूट वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

जहां कुछ फैन्स अपने अकड़ू रवैय्ये के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं वहीं अपने फैन्स के साथ इतने अच्छे से पेश आने और उसके लिए इस तरह होली का मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए वरुण धवन को खूब तारीफें मिल रही हैं. वरुण के कई फैन्स पेजों पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. बता दें कि वरुण धवन जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने लगी हैं करीना, शेयर की अपनी पहली स्टोरी

स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल

फीमेल लीड में होंगी सारा अली खान

फिल्म में वरुण धवन सारा अली खान के अपोजिट काम करती नजर आएंगे. फिल्म की कहानी ऑरिजनल फिल्म से हटकर होगी लेकिन बेसिक प्लॉट तकरीबन सेम ही रहेगा. ऑरिजनल फिल्म में गोविंदा लीड रोल में थे और निर्देशन किया था डेविड धवन ने. अब रीमेक फिल्म का निर्देशन डेविड धवन करेंगे और लीड रोल में होंगे वरुण धवन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement