Advertisement

वरुण धवन की ‘बदलापुर’ का गाना 'जी करदा...'

वरुण धवन की रॉम कॉम स्टार वाली इमेज बदलने की क्षमता रखने वाली फिल्म ‘बदलापुर’ का नया गाना ‘जी करदा’ रिलीज हो गया है. यह एक जोशीला डांस नंबर है.

फिल्म ‘बदलापुर’ फिल्म ‘बदलापुर’
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

वरुण धवन की रॉम कॉम स्टार वाली इमेज बदलने की क्षमता रखने वाली फिल्म ‘बदलापुर’ का नया गाना ‘जी करदा’ रिलीज हो गया है. यह एक जोशीला डांस नंबर है.

इस गाने को लिखा है दिनेश विजान और प्रिया सराइया ने. दिनेश विजान फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. अब तक वह सैफ अली खान के साथ मिलकर फिल्में बनाते रहे हैं. बहरहाल, बदलापुर पर वापस लौटते हैं. इस फिल्म में संगीत है सचिन जिगर का. जी करदा गाने में बोल हैं दिव्य कुमार के.

Advertisement

फिल्म बदलापुर में वरुण धवन के अलावा हुमा कुरैशी, यामी गौतम और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. इसे डायरेक्ट किया है श्रीराम राघवन ने. उनकी पिछली फिल्म थी एजेंट विनोद. इससे पहले वह एक हसीना थी और जॉनी गद्दार भी डायरेक्ट कर चुके हैं. यह फिल्म 20 फरवरी को रिलीज होगी.

देखें गाना अज मेरा जी करदा..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement