Advertisement

ललित मोदी विवाद पर बीजेपी को CM वसुंधरा की दो टूक, कहा- नहीं दूंगी इस्तीफा

ललित मोदी की मदद मामले में विवादों में फंसी वसुंधरा राजे ने विपक्ष समेत बीजेपी को दो टूक शब्दों में जवाब दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को साफ शब्दों में कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगी.

वसुंधरा राजे और ललित मोदी की फाइल फोटो वसुंधरा राजे और ललित मोदी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

ललित मोदी की मदद मामले में विवादों में फंसी वसुंधरा राजे ने विपक्ष समेत बीजेपी को दो टूक शब्दों में जवाब दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को साफ शब्दों में कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगी.

पार्टी की ओर से कार्रवाई की तलवार और इस्तीफे पर दो फाड़ हुई बीजेपी से वसुंधरा ने कहा कि वह अपना पद नहीं छोड़ेंगी. हालांकि, कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी‍ किए गए दस्तावेज में उन्होंने अपने दस्तखत को असल बताया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक कागजात नहीं देखे हैं. सूत्रों के मुताबिक, राजे ने कहा, 'कागजात पर दस्तखत मेरे हैं, लेकिन मुझे कागज की सत्यता की जांच होनी चाहिए. मुझे नहीं पता वह कागज कहां कब और कैसे बीच में लगाए गए और लंदन कैसे पहुंचे.'

Advertisement

'मैं हटी तो होगी मुश्कि‍ल'
वसुंधरा राजे ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी भरे लहजे में जवाब दिया है कि अगर उन्हें सीएम पद छोड़ने के लिए कहा जाता है तो पार्टी के लिए यह मुश्कि‍ल की घड़ी होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा ने कहा, 'मेरे पास विधायकों का बहुमत है और प्रदेश के अधि‍कतर विधायक अभी भी मेरे समर्थन में हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा चुनाव विधायक दल ने किया है. ऐसे में जब तक मेरे साथ विधायकों का समर्थन है इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता.'

राजे ने कहना है कि उनके वकील अभी कागजों की जांच करेंगे और तभी वह कुछ कहेंगी. सीएम के मुताबिक , उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. ललित मोदी उन्हें फंसा रहे हैं और सुषमा स्वराज को बचाया जा रहा है.

Advertisement

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की खराब होती छवि को लेकर बहुत नाराज हैं. ऐसे में कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी किए दस्तावेजों की जांच की जा सकती है. कांग्रेस ने ललित मोदी के समर्थन में वसुंधरा के दस्तखत वाले कागजात जारी किए थे.

पार्टी में घमासान
दूसरी ओर, राजे पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी के अंदरखाते घमासान मचा हुआ है. पार्टी बंट चुकी है . वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जबकि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे प्रभावशाली नेता वसुंधरा राजे के बचाव में खड़े हो गए हैं.

वसुंधरा सतर्क, विधायकों को फोन
दिल्ली में गर्म हो रहे सियासी माहौल का असर राजस्थान में दिखने लगा है. बताया जाता है कि वसुंधरा ने समर्थक विधायकों से फोन पर बात की है. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा से विधायकों से कहा है कि वे किसी भी परिस्थ‍िति के लिए तैयार रहें और उनके पक्ष में खड़े रहें.

बिहार चुनाव कड़ कार्रवाई की वजह
बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फिलहाल कोई गलती नहीं करना चाहती है. अमित शाह पार्टी की खराब हो रही छवि से खासे नाराज हैं. शाह इसका खामियाजा बिहार में नहीं भुगतना चाहते. मामले में वसुंधरा राजे को पक्ष रखने के लिए कहा गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement