Advertisement

कोरोना: BCCI कैसे कराए IPL..? इंग्लैंड के इस दिग्गज ने सुझाया फॉर्मूला

अगर कोरोना महामारी को लेकर हालात सुधरते हैं, तो अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पांच हफ्ते की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन संभव हो सकता है.

Michael Vaughan (Reuters) Michael Vaughan (Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

  • माइकल वॉन ने दिया सुझाव -
  • पांच हफ्ते का टूर्नामेंट कराएं

अगर कोरोना महामारी को लेकर हालात सुधरते हैं, तो अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पांच हफ्ते की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन संभव हो सकता है. ऐसा मानना है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का. भारत में अब तक कोरोना वायरस के दो हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से निपटने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है.

Advertisement

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कारण 48,000 से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं. आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित किया गया है और मई में कम अवधि के टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना काफी कम है, क्योंकि स्थिति को सामान्य होने में महीनों लग सकते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘एक विचार है... ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पांच हफ्ते का आईपीएल... सभी खिलाड़ी इसका इस्तेमाल वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस के रूप में कर सकते हैं... इसके बाद वर्ल्ड कप होगा. खेल के लिए अहम है कि आईपीएल हो और वर्ल्ड कप भी.’

माइकल वॉन की इस सलाह पर गौर करें, तो इसका मतलब यह हुआ कि वह 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में आईपीएल के आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं. सितंबर में भारत के यूएई में एशिया कप में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करनी है. इसके बाद इंग्लैंड का तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल के लिए भारत दौरे का कार्यक्रम है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘सितंबर में भारत में मानसून का समय होता है. मुंबई में काफी बारिश होती है, चेन्नई में भी बारिश हो सकती है. इस फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता.’

दूसरी तरफ, इस तरह का सुझाव भी है कि अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया जाए और इस विंडो आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई को दे दी जाए, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई के सूत्रों का मानना है कि फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement