Advertisement

छत्तीसगढ़: अपहरण और रिश्तों की खींचतान में उलझी है वेदांत की गुमशुदगी

रायपुर के हर्ष विहार कॉलोनी के गार्डन में रोजाना की तरह बच्चे खेल रहे थे. शाम को अचानक एक सफ़ेद कलर की SUV गाड़ी आयी और उससे दो लोग उतरे. दोनों ने कुछ बच्चो से बात की, फिर आठ साल के वेदांत सोमानी से कुछ देर वे लोग बात करते रहे. फिर इन लोगो ने वेदांत को उस गाड़ी में बैठा लिया.

वेदांत वेदांत
अंकुर कुमार/सुनील नामदेव
  • रायपुर ,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

रहस्यमय अपहरण को लेकर तीन दिन से माथापच्ची कर रही छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक व्हाट्सअप मेसेज के बाद राहत की सांस ली है. पुलिस की एक टीम अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए झारखंड की राजधानी रांची रवाना कर दी गयी है. मामला आठ साल के वेदांत का है. वेदांत को एक कार पर सवार अपराधि‍यों ने अपहरण कर लिया है. अपहरण की जानकारी जब तक वेदांत के परिजनों और पुलिस तक पहुंचती, तब तक यह कार गाड़ी रायपुर से ढाई सौ किलोमीटर दूर जा चुकी थी.

Advertisement

रायपुर के हर्ष विहार कॉलोनी के गार्डन में रोजाना की तरह बच्चे खेल रहे थे. शाम को अचानक एक सफ़ेद कलर की SUV गाड़ी आयी और उससे दो लोग उतरे. दोनों ने कुछ बच्चो से बात की, फिर आठ साल के वेदांत सोमानी से कुछ देर वे लोग बात करते रहे. फिर इन लोगो ने वेदांत को उस गाड़ी में बैठा लिया.

शाम को कॉलोनी के सारे बच्चे अपने घर लौट गए. वेदांत ना पहुंचने से उसके घर में कोहराम मच गया. मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि झारखण्ड नंबर की एक SUV कार इस इलाके में दाखिल हुई थी. कार में बैठे लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की तफ्तीश शुरू हुई तब पता चला कि वेदांत की मां से उसके पिता की अनबन चल रही है. इसके चलते माता-पिता दोनों अलग रह रहे हैं. हालांकि यह कन्फर्म नहीं हो पाया कि SUV में बैठे लोग वेदांत के पिता राजेश सोमानी के जानकार ही थे या फिर कोई और.

Advertisement

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर झारखण्ड की ओर जाने वाले मार्गों की नाकेबंदी कर दी. वेदांत की माँ और परिजनों ने राजेश सोमानी के 16 मोबाइल नंबर पुलिस को मुहैया कराये. उन नम्बरों की कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाली गयी. इस दौरान इनमें से एक नंबर की लोकेशन छत्तीसगढ़ के नांदघाट इलाके की पाई गयी.

झारखण्ड पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के अफसरों ने विवेचना को साझा करते हुए आरोपियों की तलाशी के लिए रांची में मुहीम छेड़ी. इस दौरान एक व्हाट्सअप मेसेज आया है कि वेदांत ठीक है, लेकिन इस मैसेज के बाद मोबाइल बंद है. उधर राजेश सोमानी ने घटना के बारे में कुछ भी नहीं मालूम होने की बात कही. फिलहाल यह मामला अपहरण या रिश्तों की आपसी खींचतान के बीच उलझा हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजेश सोमानी की गिरफ्तारी की तैयारी की है. पुलिस को लगता है कि उससे पूछताछ के बाद ही हकीकत पर से पर्दा उठेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement