Advertisement

FIRST LOOK : वीरे दी वेडिंग के लिए गोल्डन ड्रेस में तैयार हुईं सोनम, करीना, स्वरा और शिखा

वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी.

वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

बिना किसी तरह की घोषणा या प्रचार के वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस लुक को देखकर शायद ही कोई दर्शक होगा जिसकी वॉचलिस्ट में ये फिल्म शामिल न हो. लुक में फिल्म की चारों एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया पीले और गोल्डन कपड़ों अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं.

Advertisement

दिल्ली पहुंची करीना-सोनम, शुरू करेंगी 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग

कहना होगा कि मेकर्स ने अपनी तरह से इस लुक में एक तरह का सस्पेंस पैदा करने की कोशिश की है. मसलन करीना के चेहरे को पंखे से ढका हुआ है, स्वरा का चेहरा जमीन पर गिरा कुछ उठाने के लिए झुका हुआ है, शिखा सोनम के पल्लू को ध्यान से देखती नजर आ रही हैं.

वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर तैमूर संग मुंबई लौटीं करीना, देखें PHOTOS

इंस्टाग्राम पर ये लुक शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है “Mahurat out tomorrow!”

बता दें कि मां बनने के बाद करीना कपूर खान की ये पहली फिल्म होगी.

हाल ही में फिल्म का दिल्ली से जुड़ा शूट पूरा किया गया है. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है. फिल्म साल 2018 में रिलीज होनी है. इसे अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग के लिए दिल्ली रवाना हुईं करीना, कैमरा देख ऐसे रोने लगा तैमूर

पहले चर्चा थी कि इस फिल्म करीना औऱ सैफ के बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement