Advertisement

वीरे दी वेडिंग के पोस्टर को ध्यान से देखा? सोनम, करीना के साथ स्मृति ईरानी भी

सोनम कपूर, करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग का एक और मजेदार पोस्टर हुआ रिलीज. क्या आपने नोटिस किया ये ट्विस्ट...

वीरे दी वेडिंग का पोस्टर वीरे दी वेडिंग का पोस्टर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

सोनम कपूर की शादी की चर्चाओं के बीच उनकी आने वाली वीरे दी वेडिंग का नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में सोनम कपूर, करीना कपूर और स्वरा भास्कर नजर आ रही हैं. पोस्टर में इन अदाकाराओं के अलावा एक और भी चीज है जो ध्यान खींचती है. और ये है पोस्टर में नजर आ रही एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री बनीं स्मृति ईरानी की तस्वीर.

Advertisement

1 जून को होगी 'वीरे दी वेडिंग', सोनम बोलीं- डेट नोट कर लो

वीरे दी वेडिंग का ये पोस्टर रिलीज हुए फिल्म के बाकी पोस्टर से बिलुकल अलग है. इस बार फिल्म की लीड एक्ट्रेस ट्रेडिशनल नहीं बल्कि नाइट वि‍यर्स में नजर आ रही हैं. पोस्टर में करीना, सोनम और स्वरा को फनी मोमेंट्स को शेयर करते हुए देखा जा सकता है. अदाकाराओं की ये तिकड़ी गर्ल्स के लेट नाइट गॉसिप की ओर इशारा कर रहा है. पोस्टर में मेकर शादी की तैयारियों से पहले के माहौल को दिखाने की कोशि‍श कर रहे हैं.

शादी में इनका लहंगा पहनेंगी सोनम, करीना की भी ड्रेस फाइनल!

लेकिन इस पोस्टर में एक तस्वीर भी फिल्म की कहानी के संस्पेंस को और बढ़ा रही है. पोस्टर में दीवार पर एक तस्वीर लटकी है जिसमें बालाजी पिक्चर्स के हिट और सबसे लंबे चले सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पोस्टर नजर आ रहा है. पोस्टर में अभि‍नेता से नेता बनीं स्मृति के सीरियल लुक को देखा जा सकता है. लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि वीरे की वेडिंग की इन ब्यूटीज के कमरे में स्मृति ईरानी के के सीरियल 'सास भी कभी बहू थी' के पोस्टर को फ्रेम करवाकर क्यों टांगा गया है?

Advertisement

इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लिखा है-'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. लेकिन दोस्ती पर है, 2 दिनों में मिलें क्रेजी वीरों से.' इस ट्वीट से साफ है कि जल्द ही लंबे समय से सस्पेंस बने वीरे दी वेडिंग के वीरे यानि भाई से भी नकाब उठाया जाएगा.

फिल्हाल अब तक इस फिल्म के सभी पोस्टर्स काफी आकर्षक ही नजर आए हैं. ये फिल्म भी मजेदार साबित होती है या नहीं ये देखना होगा. 1 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया और सुमित व्यास दिखाई देंगे. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है. इसे अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. देखें फिल्म के इससे पहले रिलीज हुए शानदार पोस्टर्स:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement