
कृति खरबंदा एक बार फिर शादी वाली फिल्म वीरे की वेडिंग में अपने अनोखे अंदाज में नजर आएंगी. इससे पहले पिछले साल वे राजकुमार राव के साथ शादी में जरूर आना में दिखाई पड़ी थीं. शादी वाली फिल्मों से कृति को बड़ा लगाव है. इसलिए वे कहती हैं, भले ही मेरी शादी नहीं हुई है लेकिन लोगों को शादी के बारे में बताने में मुझे बहुत मजा आता है.
फुकरे फेम पुलकित सम्राट के साथ कृति की नई फिल्म वीरे की वेडिंग का ट्रेलर लांच किया गया जिसमें कृति अपने अनोखे अंदाज से सबको मोहित करती हैं. फिल्म में एक्शन भी जबर्दस्त है. पुलकित के बड़े भाई जिमी शेरगिल हैं. यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने वाली है.
हालांकि, इस फिल्म के रिलीज होने से करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग से दर्शक थोड़े भ्रमित हो सकते हैं. यह फिल्म पहली जून को रिलीज होने वाली है. ये दोनों फिल्में शादी पर आधारित हैं और दोनों के टायटिल मिलते जुलते हैं.
वीरे की वेडिंग के निर्माता रजत बक्शी और प्रमोद गोम्बर हैं. दिलीप शुक्ला की कहानी पर बनी इस फिल्म का निर्देशन आशु त्रिखा ने किया है. फिल्म में जिमी शेरगिल, सतीश कौशिक, सुप्रिया कर्णिक, रजत बक्शी और युविका चौघरी भी मुख्य भूमिका में हैं. इसकी शूटिंग दिल्ली एनसीआर में हुई है. फिल्म में मीत ब्रदर्स का संगीत है.