Advertisement

हमेशा खुश रहना है तो खाएं फल और सब्जियां...

आपने अकसर सुना होगा कि खुश रहने से सेहत अच्छी रहती है और तनाव को कम करने का भी यह एक अच्छा तरीका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा मुस्कुराते रहने के लिए आपको क्या खाना चाहिए...

हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है
वन्‍दना यादव
  • न्‍यूयार्क,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

फल और सब्जियों को खाने से यूं तो सेहत को लाभ पहुंचता है लेकिन हाल में हुए एक शोध के मुताबिक ये हमारी खुशी में भी इजाफा करने का काम करती हैं. लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक के एक शोध के अनुसार दिन भर में आठ बार से ज्यादा फल और सब्जियां खाने से कैंसर और हृदय रोग होने का खतरा कम होने के अलावा लोगों के जीवन में खुशी का स्तर भी बढ़ता है.

Advertisement

इस शोध में कुछ ऐसे लोगों पर अध्ययन किया गया जो लोग फल और सब्जियां बिल्कुल नहीं खाते थे, जब उन्होंने रोजाना आठ बार इन्हें खाना शुरू किया तो उन्हें अपने जीवन में ज्यादा संतोष का अनुभव हुआ. शोधकर्ता प्रोफेसर एंड्र ओसवाल्ड ने कहा, 'फल और सब्जियां खाने से यह हमारी खुशी में तेजी से इजाफा करता है, इसके बाद यह हमारे स्वास्थ्य को भी बेहतर करता है.'

शोधकर्ताओं का कहना है कि दो सालों तक लगातार फलों और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करने से काफी सकारात्मक और मनोवैज्ञानिक लाभ पाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड की शोधकर्ता रेडजो मजसिक ने कहा, 'फल और सब्जियों से हमें मनोवैज्ञानिक लाभ मिलता है, हालांकि बीमारियों से बचाव का लाभ तो दशकों बाद मिलता है. लेकिन मनोवैज्ञानिक लाभ तुरंत मिलने लगता है.'

Advertisement

अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित इस शोध में कहा गया है कि स्वास्थ्य पेशेवरों को लोगों को फल और सब्जियों को अधिक से अधिक खाने के लिए राजी करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement