गन्ने के रस से चलेगी गाड़ियां!

गन्ने के रस से बनने वाला एथेनॉल ईंधन का काम करता है. इस ईंधन से वाहन चालाए जा सकते हैं. वरिष्ठ शर्करा तकनीकी विशेषज्ञ एन.के. शुक्ला ने कहा, 'एथेनॉल का यदि अच्छी तरह उत्पादन और उपयोग शुरू हो जाए, तो यह देश के लिए संजीवनी साबित होगा.'

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

गन्ने के रस से बनने वाला एथेनॉल ईंधन का काम करता है. इस ईंधन से वाहन चालाए जा सकते हैं. वरिष्ठ शर्करा तकनीकी विशेषज्ञ एन.के. शुक्ला ने कहा, 'एथेनॉल का यदि अच्छी तरह उत्पादन और उपयोग शुरू हो जाए, तो यह देश के लिए संजीवनी साबित होगा.'

शुक्ला ने कहा, 'एथेनॉल के उत्पादन से देश ना सिर्फ ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि परमाणु ऊर्जा से होने वाले खतरों की आशंका भी नहीं रहेगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि गन्ने से मिलने वाला एथेनॉल का उत्पादन ना सिर्फ ऊर्जा के अन्य साधनों से सस्ता है, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि नागपुर में एक और मुंबई में दो बसें आ चुकी हैं, जो एथेनॉल से चलेंगी.'

शुक्ला ने कहा, 'अभी ईंधन के लिए भारत दूसरे देशों पर निर्भर है. ऐसे में कच्चे तेल के आयात और डीजल पर सब्सिडी देने में सरकार का काफी धन खर्च हो रहा है. पिछले वर्ष सरकार ने आयात पर 75 हजार करोड़ रुपये और डीजल सब्सिडी पर 112 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा खर्च की थी. यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है. भविष्य में यह दिक्कत और बढ़ेगी और देश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा.'

उन्होंने कहा कि एक मिट्रिक टन गन्ने से 75 लीटर एथेनॉल का उत्पादन हो सकता है. इससे गन्ने की उपयोगिता बढ़ेगी और आय का स्रोत भी. तब गन्ना किसानों को वाजिब मूल्य देने में दिक्कत नहीं आएगी. देश ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर होगा और भविष्य में देश को विदेशी कर्ज के बोझ से मुक्ति मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement