Advertisement

सोनिया से मिले नायडू, कहा- GST पर हम बजट सत्र जल्द बुलाने के लिए तैयार

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में अटके जीएसटी बिल को पास कराने के लिए सरकार ने एक बार फिर कांग्रेस से समर्थन मांगा है. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करके उनसे बिल को पास कराने में मदद करने के लिए कहा.

वेंकैया नायडू ने सोनिया गांधी से मांगा समर्थन वेंकैया नायडू ने सोनिया गांधी से मांगा समर्थन
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और अहम जीएसटी विधेयक एवं रियल एस्टेट विधेयक को जल्द पारित कराने के लिए उनसे सहयोग मांगा. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर सभी पार्टियां सहमत होती हैं तो सरकार बजट सत्र जल्द बुलाने के लिए तैयार है.

सोनिया ने उठाया सुझावों का मुद्दा
नायडू गुरुवार सुबह यहां 10 जनपथ में सोनिया के आवास पहुंचे और उनसे करीब 20 मिनट तक बात की. ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे जीएसटी के संबंध में कांग्रेस के तीन मुख्य सुझावों पर सरकार की राय के बारे में पूछा. सूत्रों ने बताया कि नायडू ने सोनिया को बताया कि जीएसटी विधेयक के संबंध में कांग्रेस ने जो बातें उठाई हैं, उन पर सरकार विचार कर रही है और सरकार के रुख के बारे में कांग्रेस नेताओं को पहले बता दिया गया है.

Advertisement

रियल एस्टेट विधेयक पर बात
नायडू ने रियल एस्टेट विधेयक के बारे में सोनिया को बताया कि कांग्रेस और अन्य दलों के फैसले के अनुसार विधेयक को राज्य सभा की प्रवर समिति को भेजा गया और सरकार ने समिति की लगभग सभी सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि अगर जरूरत पड़ी और अगर राजनीतिक दल सहमत हुए तो सरकार संसद का बजट सत्र समय से पूर्व बुलाना चाहेगी ताकि ये विधेयक शीघ्र पारित हो सकें.

सोनिया पार्टी नेताओं से करेंगी बात
ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नायडू को बताया कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद उनसे बात करेंगी. जीएसटी के संबंध में संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में अटका हुआ है, जहां सत्तारूढ़ एनडीए के पास बहुमत नहीं है. कांग्रेस इस विधेयक का विरोध कर रही है हालांकि कई विपक्षी दल इस विधेयक का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement

वेंकैया नायडू ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने संसदीय मामलों का मंत्री होने के नाते सोनिया से मुलाकात की और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से दो लंबित विधेयकों पर अंतिम रुख अपनाने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा से इस बारे में पहले ही बात कर चुकी है.

जीएसटी पर कांग्रेस की तीन मांगें
वेंकैया ने कहा, 'मैंने उन्हें (प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद इस मामले पर कांग्रेस के निर्णय लेने के बारे में) याद दिलाया और उनसे जीएसटी और रियल एस्टेट विधेयकों पर शीघ्र निर्णय लेने को कहा.' नायडू ने कहा, 'मैंने उन्हें इस बात का संकेत दिया कि अगर पार्टी सकारात्मक रुख अपनाती है तो हम संसद का सत्र शीघ्र बुला सकते हैं लेकिन कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई.' कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन करने के लिए इसमें तीन बदलाव किए जाने की मांग की है. इनमें से एक मांग है कि जीएसटी दर की संविधान में ऊपरी सीमा तय की जाए. दूसरी मांग है कि माल के अंतर-राज्यीय स्थानांतरण पर एक प्रतिशत अतिरिक्त कर हटाया जाए और उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश की अध्यक्षता में विवाद निपटाने के लिए एक पैनल का गठन किया जाए.

जीएसटी विधेयक राजनीतिक गतिरोध के कारण कई वर्षों से अटका हुआ है. पूर्ववर्ती यूपीए सरकार, बीजेपी और कुछ अन्य दलों के विरोध के कारण इस विधेयक को संसद में पारित नहीं करा पाई थी और अब कांग्रेस ने एनडीए सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक को उसके मौजूदा रूप में समर्थन देने ने इनकार कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement