Advertisement

वेंकैया नायडू ने कहा- अकबर रोड का नाम नहीं बदलेगी मोदी सरकार

केंद्र सरकार महाराणा प्रताप के नाम से किसी महत्वपूर्ण सड़क का नामकरण करेगी लेकिन अकबर रोड का नाम बदलने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलने को लेकर उठे विवाद के बाद शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इस पर रुख साफ किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

नायडू ने कहा कि कि केंद्र सरकार महाराणा प्रताप के नाम से किसी महत्वपूर्ण सड़क का नामकरण करेगी लेकिन अकबर रोड का नाम बदलने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा, 'सड़क का नाम बदलना हमारी प्राथमिकता नहीं है और न ही हम ऐसी मांगों को सुनेंगे. महाराणा प्रताप देश के एक बहादुर बेटे थे और उनसे करोड़ों लोगों ने सीख ली है.'

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड रखने की मांग रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement