Advertisement

वेंकटेश प्रसाद ने आईपीएल में ज्यादा भारतीय कोच रखने की वकालत की

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में ज्यादा भारतीय कोच रखने की वकालत करते हुए कहा कि भारतीय किसी से कम नहीं हैं.

वेंकटेश प्रसाद (फाइल फोटो) वेंकटेश प्रसाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 4:08 AM IST

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में ज्यादा भारतीय कोच रखने की वकालत करते हुए कहा कि भारतीय किसी से कम नहीं हैं. आठ आईपीएल टीमों में से सिर्फ एक किंग्स इलेवन पंजाब के पास संजय बांगड़ के रूप में भारतीय कोच हैं. प्रसाद ने कहा, 'यह इंडियन प्रीमियर लीग है. विदेशी कोचों, विदेशी खिलाडि़यों का मिश्रण होना अच्छा है क्योंकि निश्चित तौर पर खेल की आपकी समझ में सुधार होगा लेकिन ऐसा नही है कि सभी विदेशी जानकार हैं.'

Advertisement

उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने वाले इस 44 वर्षीय कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है जिसे लोगों को समझने की जरूरत है.' भारत की ओर से 33 टेस्ट और 161 वनडे खेलने वाले प्रसाद ने कहा, 'मैंने कई ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जो विदेशी खिलाडि़यों से बेहतर हैं. भारत में कई सारे ऐसे कोच हैं जो आईपीएल ढांचे में शामिल विदेशी कोचों से बेहतर हैं.'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े रहे प्रसाद इस साल किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने इसे निराशाजनक करार दिया. उन्होंने कहा, 'यह इस तरह से निराशाजनक है कि मुझे लगता है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपने टीम प्रबंधन में भारतीय कोचों को रखने की जरूरत है. इसका सीधा कारण यह है कि सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी अंतिम एकादश में खेल सकते हैं और बाकी सात खिलाड़ी भारतीय हैं'.

Advertisement

प्रसाद ने कहा कि आईपीएल टीम को कोचिंग देना बड़ी चुनौती है क्योंकि सब कुछ नतीजा देने पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि यहां सिर्फ आपकी उपलब्धियों और नतीजों को देखा जाता है. यह मायने नहीं रखता कि आप टीम को क्या योगदान दे रहे हो. असल में यह दुखद है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement