Advertisement

सेनारी नरसंहार: कोर्ट ने 15 आरोपियों को दिया दोषी करार, 20 को किया बरी

बिहार के बहुचर्चित सेनारी नरसंहार केस में जहानाबाद जिला कोर्ट ने 15 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 20 को बरी कर दिया है. इस केस की सुनवाई की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी. 70 आरोपियों में से 4 की मौत सुनवाई के दौरान हो चुकी है. 34 का ट्रायल पूरा हो चुका है.

बहुचर्चित सेनारी नरसंहार केस बहुचर्चित सेनारी नरसंहार केस
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

बिहार के बहुचर्चित सेनारी नरसंहार केस में जहानाबाद जिला कोर्ट ने 15 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 20 को बरी कर दिया है. इस केस की सुनवाई की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी. 70 आरोपियों में से 4 की मौत सुनवाई के दौरान हो चुकी है. 34 आरोपियों का ट्रायल पूरा हो चुका था.

जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च 1999 की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन उग्रवादियों ने सेनारी गांव को चारों ओर से घेर लिया था. इसके बाद एक जाति विशेष के 34 लोगों को उनके घरों से जबरन निकालकर सामुदायिक भवन के पास ले जाया गया, जहां उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में एक पीड़ित चिंता देवी के बयान पर गांव के 14 लोगों सहित कुल 70 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. चिंता देवी के पति अवध किशोर शर्मा और बेटे मधुकर की भी इस कांड में मौत के घाट उतार दिया गया था. चिंता देवी की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement