Advertisement

2.3 करोड़ रुपये कीमत वाले इस फोन को खरीदने पर हेलीकॉप्टर से आपके पास पहुंचाया जाएगा

खास बात यह है कि इसे ऑर्डर करने पर इसकी डिलिवरी कार या बाइक से नहीं होगी, बल्कि इसे देने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा जाएगा. यानी इसे कस्टमर्स तक हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा.

Vertu Signature Cobra Vertu Signature Cobra
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

लग्जरी हैंडसेट बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी वर्तु ने एक बार फिर से महंगा मोबाइल फोन लॉन्च करके सबको हैरान किया है. इसकी कीमत हैरानी की वजह है. Vertu Signature Cobra की कीमत लगभग 2.3 करोड़ रुपये है और यह स्मार्टफोन नहीं बल्कि फीचर फोन है. कंपनी ने इसे लिमिलटेड एडिशन बनाया है जिसे चीन में ई कॉमर्स के जरिए बेचा जाएगा.

Advertisement

डिजाइन की बात करें तो इस सुपर लग्जरी स्मार्टफोन के चारों तरफ स्नेक बने हैं और ऐसा लगता है कि वो इसे प्रोटेक्ट कर रहे हैं. Vertu Signature कोबरा को खरीदने के लिए पहले कस्टमर्स को 1,00 युआन (लगभग 10 हजार रुपये) डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा. इसके बाद बचे हुए अमाउंट को दिया जा सकता है.

खास बात यह है कि इसे ऑर्डर करने पर इसकी डिलिवरी कार या बाइक से नहीं होगी, बल्कि इसे देने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा जाएगा. यानी इसे कस्टमर्स तक हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा.

वर्तू के इस लिमिटेड एडिशन फोन को 439 रूबी से बनाया गया है. चीनी वेबसाइट गिज्मो चाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 288 पार्ट्स से बनाया गया है जिसे ब्रिटेन में ऐसेंबल किया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक इसके सिर्फ 8 युनिट्स दुनिया भर के लिए बनाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक युनिट सिर्फ चीन के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले इस फोन की स्क्रीन 2 इंच की है जिसका रिजोलुशन 240X320 है. इसमें 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी बैटरी निकाली जा सकती है और बताया जा रहा है कि यह 5.5 घंटे की बैकअप देगी. डिस्प्ले पर सफायर क्रिस्टल लगाया गया है.

Vertu Signature Cobra को फ्रांस की जूलरी कंपनी ने डिजाइन किया है. इस फोन के साइड में दो एमराल्ड स्टोन वाले कोबरा स्नेक बने हैं. बताया जा रहा है कि इसमें जेम लगे हैं जो काफी महंगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement