Advertisement

मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का निधन, मदर इंडिया-कोहिनूर जैसी फिल्मों में किया काम

एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा एक लुटेरा और नया दौर जैसी फिल्मों में काम किया था. कुमकुम के निधन की जानकारी जॉनी वॉकर के बेटे नसिर खान ने दी.

जॉनी वॉकर संग कुमकुम जॉनी वॉकर संग कुमकुम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

दिग्गज एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है. एक्ट्रेस 86 साल की थीं. उन्होंने मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा एक लुटेरा और नया दौर जैसी फिल्मों में काम किया था. कुमकुम के निधन की जानकारी एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे नसिर खान ने ट्विटर पर दी. उनका निधन कैसे हुआ इसे लेकर कोई जनाकरी सामने नहीं आई है. कुमकुम के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

Advertisement
नहीं रहीं बीते जमाने की एक्ट्रेस कुमकुम

नसिर खान ने जॉनी वॉकर और कुमकुम की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बीते जमाने की फिल्म एक्ट्रेस कुमकुम आंटी का निधन हो गया है. वो 86 साल की थी. उन्होंने बहुत सारी फिल्म, गाने और डांस किए. उन्होंने पापा जॉनी वॉकर के अपोजिट भी कई मूवीज की.

तुलसी कुमार पर दर्शन रावल का गाना चुराने का आरोप, टी-सीरीज भी ट्रोल

सुशांत केस: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछताछ

नावेद जाफरी ने जताया शोक

वहीं नावेद जाफरी ने लिखा- हमने एक और दिग्गज को खो दिया. जब मैं बच्चा था तब से उन्हें जानता हूं. वो फैमिली थीं. शानदार आर्टिस्ट और बेहतरीन इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कुमकुम आंटी.

मालूम हो कि कुमकुम ने 1954 में फिल्म आर पार के सॉन्ग कभी आर कभी प्यार लगा तीरे नजर से डांसर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने राजा और रंक, गीत, आंखें, और ललकार सहित कई सफल फिल्मों में अभिनय किया.

Advertisement

कुमकुम ने भोजपुरी फिल्म Ganga Maiyya Tohe Piyari Chadhaibo में भी अभिनय किया. फिल्म 1963 में रिलीज़ हुई. बता दें कि फिल्म सीआईडी का सॉन्ग ये बॉम्बे है मेरी जान एक्ट्रेस पर ही फिल्माया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement