Advertisement

जब शूटिंग के दौरान पिस्तौल देखकर घबरा गई थीं रीमा लागू

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और स्टार मॉम रीमा लागू आल इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. लेकिन फिल्मी दुनिया में उनका काम हमेशा उन्हें जिंदा रखेगा...

रीमा लागू रीमा लागू
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

बॉलीवुड की स्टार मॉम रीमा लागू आज 59 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं. फिल्मों में एक सशक्त मां का किरदार निभाने वाली रीमा लागू ने यूं तो कई चुनिंदा फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्म 'वास्तव' में उनके काम को खूब सराहा गया. इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान रीमा लागू बुरी तरह घबरा गई थीं.

Advertisement

बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म 'वास्तव' के हिट सीन जिसमें रीमा, संजय को गोली मार देती हैं की शूटिंग के दौरान काफी परेशान हो गई थीं. हुआ यूं था कि फिल्म के अंत में जब रीमा लागू अपने तपड़ते बेटे की गुजारिश पर अपने हाथों से उसका सीना छलनी कर देती है. फिल्म के सीन पर लोगों ने खूब आंसू बहाए थे लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान रीमा लागू को अपना पसीना बहाना पड़ा था.

रीमा लागू के अंतिम दर्शन करने पहुंचे आमिर समेत कई सितारे

फिल्म की सफलता के बाद एक इंटरव्यू में रीमा लागू ने कहा था कि ये किरदार और फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही मुश्किल था. जिस पिस्तौल से वो फिल्म में संजय को मारती हैं असल में उन्हें उसके वजन का अंदाज नहीं था और जब संजय दत्त ने उन्हें शूट करने के लिए पिस्तौल थमाई तो वह घबरा गई थीं और शूट करने से पहले जब रिहर्सल की तो वो पसीने से नहा गई थीं.

Advertisement

बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

फिल्म वास्तव संजय दत्त के करियर की कमबैक मूवी थी जो जबरदस्त हिट रही थी. उनकी मां के किरदार में रीमा लागू का रोल भी काफी सशक्त था. संजय के साथ पहले भी कई फिल्मों में रीमा लागू ने काम किया था.

बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

गुरुवार सुबह उनके निधन के बाद संजय दत्त ने एक बयान में कहा कि मैं अपनी दोबारा खो दी है. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया और हर बार उनसे कुछ नया सीखने को मिला. उनकी खाली जगह भर पाना मुश्क‍िल है. भगवान उनके परिवार और उनके करीबी लोगों को इस दुख को सहने की शक्त‍ि दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement