Advertisement

Kader khan: एक्टर कादर खान का निधन, लोगों ने कहा- यकीन नहीं हो रहा

एक्टर कादर खान का निधन हो गया है. वेटोरंटो के अस्पताल में भर्ती थे और लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. वे 81 साल के थे.

कादर खान का निधन कादर खान का निधन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर कादर खान का निधन हो गया है. कादर खान कनाडा के टोरंटो के अस्पताल में भर्ती थे और लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख जताया है. वे 81 साल के थे.

कादर खान हरफनमौला कलाकार थे. उनकी और गोविंदा की जोड़ी को परदे पर काफी पसंद किया गया. इनमें दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे आदि फिल्में कीं.वैसे कादर खान ने खलनायक और तमाम चरित्र भूमिकाएं भी कीं. उन्होंने कई फिल्मों के मशहूर संवाद भी लिखे. पिछले कुछ समय से अस्वस्थता के चलते उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement