विश्व हिन्दू परिषद् के संरक्षक अशोक सिंघल का स्वास्थ्य फिर से बिगड़ने पर उन्हें गुड़गांव के अत्याधुनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंघल (89) को कल देर रात मेदांता सुपर-स्पेशियालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
विहिप की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेदांता सुपर-स्पेशियालिटी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत ‘गंभीर’ है. सिंघल को एक महीने से ज्यादा वक्त से सांस संबंधी परेशानी हो रही है. इलाहाबाद में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद सिंघल को विमान से दिल्ली लाया गया और 20 अक्तूबर को मेदांता में भर्ती कराया गया. दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल के अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल पूछा. विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघल, महासचिव चंपत राय और अन्य नेता भी मेदांता में जमा हैं. सिंघल के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए, विहिप ने अपना 18 दिनों का ‘चतुर्वेद स्वाहकार यज्ञ’ और दिवाली कार्यक्रम रद्द कर दिया. यज्ञ 16 नवंबर से दिल्ली के बिड़ला मंदिर में शुरू होना था.