Advertisement

गुजरात: VHP नेता प्रवीण तोगड़िया के चचेरे भाई का मर्डर, 3 संदिग्ध हिरासत में

गुजरात का सूरत शहर शनिवार को ट्रिपल मर्डर से दहल उठा. अज्ञात हमलवारों ने जिन लोगों की चाकू मारकर हत्या की, उनमें से एक व‍िश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़‍िया के चचेरे भाई भरत पटेल भी थे.

रोहित गुप्ता/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

गुजरात का सूरत शहर शनिवार को ट्रिपल मर्डर से दहल उठा. अज्ञात हमलवारों ने जिन लोगों की चाकू मारकर हत्या की, उनमें से एक व‍िश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़‍िया के चचेरे भाई भरत तोगड़‍िया भी थे. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

यह वारदात सूरत के अश्विनी कुमार रोड इलाके में बीती रात की है. भरत तोगड़‍िया के भाई प्रफुल्ल तोगड़‍िया सूरत नगर निगम में विपक्ष के नेता हैं. पुलिस ने बताया कि हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है. हमले के बाद अज्ञात हमलावर मौके से भाग गए थे. पुलिस ने जिन तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वो हैं- मेहुल भरवाड़, लालू भरवाड़ और इमरान.

Advertisement

सूरत नगर के डीसीपी जगदीश पटेल ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने शहर के अश्विनी कुमार रोड इलाके में तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि तीन मृतकों में से एक व्यक्ति का नाम भरत पटेल है जो सूरत नगर निगम में विपक्षी नेता प्रफुल्ल पटेल का भाई है. अन्य दो की पहचान बालू हिरानी और अशोक पटेल के रूप में की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement