Advertisement

VHP की मांग- यूपी की तर्ज पर झारखंड में भी बंद हों बूचड़खाने

प्रमोद मिश्रा ने कहा कि यूपी और झारखंड में बीजेपी का ही शासन है, लेकिन झारखंड में 2005 से गोहत्या बैन के बावजूद इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया है.

वीएचपी की बूचड़खानों को बंद करने की मांग वीएचपी की बूचड़खानों को बंद करने की मांग
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है, तभी से बूचड़खानों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने भी यूपी की तर्ज पर झारखंड में भी अवैध बूचड़खानों को बंद किया जाने की मांग की है. VHP की बिहार और झारखंड इकाई के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के अनुसार हमने यह मांग रखी है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर गोमांस बिक्री पर भी बैन लगाया जाये.

Advertisement

2005 से गोहत्या बैन
प्रमोद मिश्रा ने कहा कि यूपी और झारखंड में बीजेपी का ही शासन है, लेकिन झारखंड में 2005 से गोहत्या बैन के बावजूद इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया है. उनके अनुसार, जिस तरह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में बूचड़खाने बंद करवाने के वादे को पूरा किया है, उसी तरह इसे झारखंड में भी लागू करना चाहिए.

प्रमोद मिश्रा के अनुसार, झारखंड में पशु तस्करी का कारोबार करीब 300 करोड़ रुपयों का है. झारखंड से पशुओं की तस्करी कर बांग्लादेश व अन्य देशों में भेजा जाता है. झारखंड सरकार को जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement