Advertisement

तुरंत जोश में आने के लिए वियाग्रा आइसक्रीम!

कई लोगों को वियाग्रा की गोली खरीदने में झिझक होती है. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब एक आइसक्रीम वो कमाल करेगी, जो टैबलेट करती है. पर इस आइसक्रीम का सेवन बंद कमरे में ही करें.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

कई लोगों को वियाग्रा की गोली खरीदने में झिझक होती है. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब एक आइसक्रीम वो कमाल करेगी, जो टैबलेट करती है. पर इस आइसक्रीम का सेवन बंद कमरे में ही करें. क्या यह गुलाबी गोली सुधारेगी महिलाओं की सेक्स लाइफ?

इस आइसक्रीम को प्रमोट करने वाली Lick Me I'm Delicious वेबसाइट का दावा है कि हर स्कूप में 25 मिलीग्राम वियाग्रा है, जो आपकी सेक्स लाइफ में रौनक लाने का काम करेगी. वेबसाइट ने यह दावा किया कि इस आइसक्रीम को खाने वाले कई सेलेब्रिटी परिणाम से बहुत खुश हैं. हालांकि, इस आइसक्रीम को अभी मार्केट में आने में वक्त लगेगा.

Advertisement

इस आइसक्रीम की खोज ऐसे वक्त हुई जब एक स्टडी में यह पाया गया कि वियाग्रा का इस्तेमाल नहीं करने वाले पुरुषों की तुलना में इसका सेवन करने वाले 84 फीसदी पुरुषों को melanoma (स्किन कैंसर का एक रूप) होने का खतरा है. इस खुलासे से स्वास्थ्य अधिकारी सकते में हैं. पर यह जरूरत ऐसी है कि कस्टमर अब भी इस ड्रग पर अपना भरोसा दिखा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement