Advertisement

अंगूरी भाभी को इंप्रेस करने के लिए ये है विभूति जी का नया प्लान

सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी को पटाने के लिए अब जल्द ही उनके दीवाने विभूति जी रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आएंगे.

आसिफ शेख और शुभांगी अत्रे आसिफ शेख और शुभांगी अत्रे
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

'एंड टीवी' के लोकप्रिय सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के विभूति जी (आसिफ शेख) अंगूरी भाभी को पटाने की कोशिशों में हमेशा ही लगे रहते हैं. इसके लिए वह कभी सुपरमैन बनते हैं तो कभी कुछ और.

अब विभूति जी ने अंगूरी भाभी को खुश करने का नया तरीका खोज निकाला है. आने वाले एपिसोड्स में हमें वह आरजे की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

दरअसल होता ये है कि पूरा मोहल्ला रात को आने वाले एक रेडियो शो का दीवाना हो जाता है. विभूति जी को पता चलता है कि सक्सेना (सानंद वर्मा) उस शो के होस्ट है. विभूति जी, अंगूरी भाभी को इंप्रेस करने के लिए सक्सेना से एक शो होस्ट करने की इजाजत मांगते हैं जिसके लिए सक्सेना मना कर देते हैं. लेकिन विभूति जी इतनी जल्दी कहां हार मानने वाले हैं. उनके पास शो हासिल करने का प्लान तैयार है.

आसिफ मुंबई में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं, 'शुरुआत में मैं रेडियो जॉकी ही बनना चाहता था. मैंने कुछ रेडियो ड्रामा में रोल भी प्ले किया था. 'भाभी जी' में मैंने जो सीन शूट किया वो बहुत ही फनी है. असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता. मुझे यह सीन शूट करके बहुत ही मजा आया और मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को भी ये अच्छा लगेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement