Advertisement

मुंबई में बोले PM मोदी- हमें पोर्ट के जरिए करना होगा देश का विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत तेजी से दुनिया में अपनी खास जगह बना रहा है. मोदी ने मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में 7,900 करोड़ रुपये की लागत वाले चौथे टर्मिनल की आधारशिला रखी.

मुंबई में पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई में पीएम नरेंद्र मोदी
अमरेश सौरभ
  • मुंबई,
  • 11 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत तेजी से दुनिया में अपनी खास जगह बना रहा है. मोदी ने मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में 7,900 करोड़ रुपये की लागत वाले चौथे टर्मिनल की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार तमाम पोर्ट सर्विस को आपस में जोड़ने के लिए 'सागरमाला प्रोजेक्ट' को प्रोत्साहन दे रही है. उन्होंने कहा कि यह अटल बिहारी वाजपेयी के विचार की देन है, जिसे सरकार आगे बढ़ा रही है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने पोर्ट की अहमियत के बारे में कहा, 'सिर्फ पोर्ट के विकास से कोई मदद नहीं मिलेगी, बल्कि हमें पोर्ट के जरिए विकास करना होगा. उन्होंने कहा कि जिस देश की तटीय सीमा इतनी लंबी हो, उसके लिए पोर्ट सेक्टर का मजबूत होना बहुत जरूरी है.   

शहरों की लगातार बढ़ती आबादी और इसके फैलाव के बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'शहरों का विकास हमारे लिए कोई बोझ नहीं, बल्कि यह तो एक अवसर है.'

 

सियासत के बारे में मोदी ने कहा, 'मुझे राजनीति नहीं करनी, लेकिन अपने मन की पीड़ा कहे बिना मैं रह नहीं सकता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement