Advertisement

तो कटरीना कैफ की वजह से सुपरस्टार बन गए विक्की कौशल?

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मसान, राजी, संजू और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों के जरिए खुद को एक अभिनेता के तौर पर स्थापित कर लिया है. कटरीना कैफ के साथ उनकी एक बातचीत चर्चा में है.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मसान, लव पर स्क्वायर फीट, राजी, संजू और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों के माध्यम से खुद को एक अभिनेता के तौर पर साबित किया है. विक्की ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बूते हर बार यह प्रूव किया है कि वह इस इंडस्ट्री में टिकने के लिए योग्य दावेदार हैं. एक चैट शो पर बातचीत के दौरान विक्की अपनी ट्रेनिंग के दिनों को याद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने हुनर को इंस्टीट्यूट में तराशा.

Advertisement

विक्की ने बताया, "हम कैमरा में देख कर तेरी ओर गाने पर डांस किया करते थे." बता दें कि यह गाना कटरीना कैफ की फिल्म सिंह इज किंग का है. इस पर कटरीना ने पूछा, "तो तुम लोग कैमरा को लड़की मान कर उससे वाइब्स लिया करते थे?" कटरीना ने कहा, "तो ये कहा जा सकता है कि एक तरह से मैंने तुम्हारी स्किल्स को इंप्रोवाइज करने में मदद की है." मजाक को आगे बढ़ाते हुए विक्की ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपनी गुरु के साथ बैठा हुआ हूं."

यह भी बताते चलें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की करीबी को लेकर तमाम तरह की अफवाहें भी हैं इन दिनों. दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही थीं. कहा ये भी जा रहा था कि विक्की कौशल और हरलीन के बीच बढ़ रही दूरियों के लिए कटरीना जिम्मेदार हैं. हालांकि विक्की कौशल के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों का खंडन किया है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही उधम सिंह की बायोपिक में काम करते नजर आएंगे. उधर, कटरीना कैफ ने हाल ही में फिल्म भारत की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में वह सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी. यह फिल्म ओड टू माय फादर की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा लीडिंग लेडी का किरदार निभाने वाली थीं लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म वॉकआउट कर लिया और फीमेल लीड रोल कटरीना कैफ को दे दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement