Advertisement

कैमरे के सामने जिंदगी के धुंधलकों की तहकीकात करता एक अभिनेता

विकी कौशल, अभिनेता, उनके मार्गदर्शक में क्या खास है, थ्योरी बनाम प्रेक्टिस और अपने भीतरी भ्रष्टाचार की खोज के बारे में

विकी कौशल, अभिनेता विकी कौशल, अभिनेता
संध्या द्विवेदी/मंजीत ठाकुर
  • मुबंई,दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

अभिनेता विकी कौशल से सुकांत दीपक की बातचीतः

विकी कौशल कौन है?

वह लड़का है जो ब्लैक फ्राइडे की शूटिंग के दौरान अनुराग कश्यप को चाय पेश करता था जब वे मेरे ऐक्शन डायरेक्टर पिता से मिलने के लिए हमारी चाल में आते थे. विकी वह शख्स है जिसके दिमाग में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री के दौरान प्रीसिजन ड्राइंग सीखते वक्त ही यह साफ था कि वह कैमरे के सामने जिंदगी के धुंधलकों की तहकीकात करना चाहता है.

Advertisement

मनमर्जियां में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ काम करने का तजुर्बा कैसा रहा?

उनके साथ खास बात यह है कि वे आपको किरदार के मायने निकालने की इजाजत देते हैं; वे कतई तानाशाह नहीं हैं और आपकी अक्लमंदी पर भरोसा करते हैं. मैं हमेशा जानता था कि यह बहुत दिलकश होगा. जोर नहीं डालना ही आपसे अपना बेहतरीन निकलवाने के लिए उनके जोर डालने का तरीका है.

आपने उनके साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. कैमरे के पीछे जाने का कोई मंसूबा?

नहीं. मैं असिस्टेंट इसलिए था क्योंकि मैं फिल्ममेकिंग समझना चाहता था. मैं कभी फिल्म स्कूल नहीं गया और कैमरे के आगे गुम होना नहीं चाहता था.

आपने मसान से जुबान तक किस्म-किस्म के किरदार निभाए हैं. रमन राघव में एक भ्रष्ट पुलिस वाले के किरदार को जानदार बनाना कितना मुश्किल था?

Advertisement

अभी तक यह मेरी सबसे मुश्किल भूमिका थी. असल जिंदगी में यह किरदार मुझसे इतना अलहदा और दूर था कि उससे जुड़ पाना तकरीबन नामुमकिन था. मगर यह चुनौती थी और यही वजह थी कि मैं इसे निभाना चाहता था. उन 21 दिनों की शूटिंग के दौरान डरावनी लोकेशनों पर मैंने अपने भीतर के अंधेरे कोनों की खोज की.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement