Advertisement

फिल्म रिलीज के 9 दिन बाद एक्टर विक्की कौशल ने देखी Sanju

फिल्म रिलीज के 9 दिन बाद आखिरकार विक्की कौशल ने सर्बिया में 'संजू' देख ली है.

विक्की कौशल विक्की कौशल
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

साल 2018 की सबसे हिट फिल्मों में शामिल राजकुमार हिरानी की मूवी संजू 29 जून को भारत में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म से जुड़ा एक शख्स ऐसा था जिसने ना ही स्पेशल स्क्रीनिंग के वक्त और ना ही रिलीज होने के बाद ये मूवी देखी. यहां बात हो रही है विक्की कौशल की. सर्बिया में फिल्म उरी की शूटिंग में बिजी होने की वजह से वे मूवी नहीं देख पाए थे. लेकिन अब संजू की रिलीज के 9 दिन बाद आखिरकार उन्होंने फिल्म देख ली है.

Advertisement

इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी है. सर्बिया में संजू देखने के लिए उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को थैंक्स कहा है. दरअसल, सर्बिया में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होती हैं. इसलिए विक्की अब तक फिल्म नहीं देख पाए थे. तब जाकर हिरानी और फॉक्स स्टार हिंदी ने फिल्म का एक प्रिंट सर्बिया भेजा. फिर सर्बिया में फिल्म संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. विक्की ने अपनी आगामी फिल्म उरी की टीम के साथ संजू देखी.

संजू की कमाई में 70 फीसदी इजाफा, 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

फिल्म संजू में विक्की कौशल ने संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड परेश गिलानी का रोल निभाया था. मूवी में विक्की के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. उनकी और रणबीर कपूर की बॉन्डिंग फिल्म का स्ट्रॉन्ग पार्ट है. विक्की संजू से पहले राजी और लस्ट स्टोरीज में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म मसान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हर रोल में खुद को साबित करने के बाद विक्की को अब इंडस्ट्री में नोटिस किया जाने लगा है. अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते वे हर बार ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं.

Advertisement

Box office: 8वें दिन भी संजू ने कमाए करोड़ों, 300 Cr क्लब में होगी एंट्री?

वहीं फिल्म संजू के बॉक्स ऑफिस बिजनेस की बात करें तो ये रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. संजू की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. संजू ने पहले ही हफ्ते 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म ने 9 दिनों में 234 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement