Advertisement

विक्की कौशल ने शेयर की अपने 3D मॉडल की फोटो, फैंस बोले- क्या बात

विक्की के फैंस को सोशल मीडिया पर एक अजब-सा सरप्राइज दिया है. हाल ही में विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे एक समय पर उन्होंने फिल्मों फ्री में काम करने के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन फिर भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने संजू, मसान और उरी जैसी फिल्मों में अपने काम से दर्शकों और क्रिटिक्स के दिलों में जगह बनाई है. इन दिनों विक्की, कटरीना कैफ संग अपने रिश्ते और बॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

अब विक्की के फैंस को सोशल मीडिया पर एक अजब-सा सरप्राइज दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने सिर और गले के 3D मॉडल की एक फोटो शेयर की है. ये मॉडल प्लास्टर ऑस पेरिस से बना लग रहा है. फोटो शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, 'हेड्स अप.'

Advertisement

हालांकि ये 3D मॉडल किसी फिल्म के लिए है या नहीं इस बात का खुलासा विक्की ने नहीं किया.

जब नहीं मिलता था काम

बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे एक समय पर उन्होंने फिल्मों फ्री में काम करने के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन फिर भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल ने बताया कि एक समय था जब वे फिल्मकारों को ऑडिशन देने के बाद उनसे उनके बजट के बारे में पूछा करते थे. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वे काम के बदले लोगों के प्रोजेक्ट्स में पैसे लगाने को भी तैयार हो जाते थे.

अपने करियर के शुरूआती समय का किस्सा सुनाते हुए विक्की ने कहा, 'मैं सिर्फ काम और अच्छी एक्टिंग करना चाहता था. मुझे ऑडिशन में हमेशा टॉप 2 या 3 में चुना जाता, लेकिन मेरा बजट पूछकर वो मुझे रिजेक्ट कर देते थे. मैं सोचता था कि शायद उन्होंने मेरे बजट की वजह से मुझे रिजेक्ट किया है. तो मैंने उनसे उनका बजट पूछना शुरू कर दिया. जब मैंने कहा कि मैं उनके बजट में काम कर लूंगा तो भी मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. फिर मैंने कहा कि मैं फ्री में काम कर लूंगा, लेकिन उन्होंने फिर भी मुझे नहीं लिया. आखिर में मैंने कहा मैं पैसे मुझे काम दे दो.'

Advertisement

रोमांटिक सॉन्ग बारिश रिलीज, कमजोर गाने में बेरंग दिखी पारस-माहिरा की केमिस्ट्री

आज बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में कर रहे काम

प्यार में उलझे पारस-शहनाज खुद के शो के लिए बने खतरा, स्वयंवर शो को ले डूबेंगे!

बता दें कि विक्की कौशल इस समय बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं. उनके काम के चर्चे हर तरफ हैं. उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछली बार फिल्म भूत में देखा गया था. अब वे करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वे मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा वे फिल्म अश्वथामा और उधम सिंह में भी नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement