Advertisement

उधम सिंह बायोपिक के लिए विक्की कौशल ने घटाया 13 किलो वजन, तस्वीरें वायरल

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान का रोल कर चुके विक्की की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें वह काफी दुबले पतले नजर आ रहे हैं.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने काम के जरिए खुद को साबित किया है. ये उनका टैलेंट ही है जिसने कम वक्त में उन्हें वो मुकाम दिला दिया है जिसके लिए कलाकार सालों तक स्ट्रगल करते हैं. विक्की की एक्टिंग तो दमदार है ही लेकिन अब वह माहिर कलाकारों की तरह लुक के मामले में भी ट्रांसफॉर्म होने की कोशिश करने लगे हैं. आने वाले वक्त में विक्की की दो फिल्में रिलीज होंगी पहली है भूत और दूसरी है सरदार उधम सिंह.

Advertisement

सोशल मीडिया पर विक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में भारी भरकम और दमदार अंदाज में नजर आए विक्की ने मेजर विहान सिंह की छवि को परिलक्षित किया था. अब वह अपने आने वाली फिल्म के लिए वजन घटा रहे हैं. खबर है कि सरदार उधम सिंह के अपने रोल के लिए विक्की अब तक 13 किलो वजन घटा चुके हैं.

मार्च में विक्की ने इस फिल्म की घोषणा की थी जब मेकर्स ने फिल्म के लिए उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया था. वह इस बायोपिक फिल्म में उधम सिंह का किरदार प्ले करने जा रहे हैं. विक्की ने व्हाइट टीशर्ट, डेनिम शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट पहन रखी थी. सिर पर उन्होंने कैप लगाई हुई थी और पैरों में स्पोर्ट शूज पहन रखे थे. विक्की ने अपने लुक की तैयारी के हिसाब से इन दिनों मूछें रखी हुई हैं.

Advertisement

सैम मानेकशॉ का लुक हुआ था वायरल-

विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म सैम मानेकशॉ को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म के लिए उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है. कहना होगा कि फिल्म के लिए उन्होंने काफी हद तक सैम मानेकशॉ के लुक को कॉपी कर लिया है. विक्की ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये फर्स्ट लुक 26 जून को साझा किया था जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement