Advertisement

नोएडा BMW हिट एंड रन: पीड़ित परिवार ने शव के साथ सड़क पर किया प्रदर्शन

नोएडा में बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में मारे गए गुलफाम का परिवार रविवार को डिप्टी एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गया. पीड़ित परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस
अंजलि कर्मकार
  • नोएडा,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

नोएडा में बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में मारे गए गुलफाम का परिवार रविवार को डिप्टी एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गया. पीड़ित परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

धरने से लगा जाम
रविवार दोपहर पीड़ित परिवार सहित कुछ लोग गुलफाम की लाश लेकर डिप्टी एसपी के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए. इससे सड़क पर जाम लग गया. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद पीड़ित परिवार ने धरना खत्म किया. एसएचओ नोएडा नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

सेक्टर 24 में हादसा
बता दें, हादसा नोएडा के सेक्टर 24 थाना इलाके में हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक, एक बीएमडब्लू कार तेज रफ्तार से आ रही थी. तभी एक बाइक वाले ने सामने के कट से अपनी बाइक मोड़ दी. रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर कार से अपना कंट्रोल खो बैठा और सड़क किनारे खड़े चार लोगों को उड़ा दिया. साथ ही वहां खड़ी एक कार और पान की दुकान को भी चपेट में ले लिया. घायल गुलफाम की शनिवार देर रात एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement