Advertisement

बचपन में यौन हिंसा का शिकार हुई ये लड़की आज है फेमस मॉडल और फैशन डिजाइनर

उन्हें बचपन की ज्यादा बातें याद नहीं है. उन्होंने उन बुरी यादों को ब्लॉक कर दिया है. बचपन में घरेलू हिंसा, 17 साल की उम्र में सड़क पर सोना और स्पाइनल इंजरी के बाद अपंगता झेलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.

एला वाइन एला वाइन
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

घरेलू हिंसा एक अभिशाप है और अगर कोई इसका शिकार बचपन में ही हो जाए तो इससे भयावह कुछ नहीं हो सकता. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किस्मत को कोसने के बजाय, जिंदगी का सामना करने में यकीन करते हैं. 31 साल की एला वाइन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एला बचपन में घरेलू हिंसा का शिकार हुईं थी. उसके बाद भी जिंदगी ने उन्हें बहुत से बुरे दिन दिखाए लेकिन वो उठीं और खुद को साबित किया. आज वो एक सफल बिजनेस वुमेन हैं.

Advertisement

एला मूल रूप से पोलैंड की रहने वाली हैं लेकिन अब एसेक्स में रहती हैं. 17 साल की उम्र में एला सड़क पर रहने के लिए मजबूर थीं. FEMAIL से बात करते हुए एला कहती हैं , 'मुझे बचपन की ज्यादा बातें याद नहीं है. मैंने उन बुरी यादों को ब्लॉक कर दिया है. बचपन में घरेलू हिंसा, 17 साल की उम्र में सड़क पर सोना और स्पाइनल इंजरी के बाद अपंगता झेलने के बावजूद मैंने कभी हार नहीं मानी.'

एला ने विश्व का पहला मैगनेटिक सस्पेंडर बेल्ट लॉन्च किया और प्लस साइज मॉडल भी बनीं.

एला कहती हैं, 'जब मेरे पास रहने को घर नहीं था तब मैं बहुत से ऐसे लोगों से मिली जो मेरी तरह बेघर थे. मैंने उनकी कहानियां सुनी. -20 डिग्री तापमान में सड़कों पर रहना आसान नहीं होता. लेकिन इस अनुभव ने मुझे निराश नहीं किया. यह मेरी जिंदगी के लिए सीख थी.'

Advertisement

एला 8 साल की उम्र में चेस चैम्पियन थीं. जब वो बेघर हो गईं तो एक परिवार ने उन्हें आसरा दिया. वो GCSE में पढ़ने गईं और दो यूनिवर्सिटियों से तीन विषयों पॉलिटिक्स, सोशल सर्विस और कम्यूनिटी डेवलपमेंट में ग्रेजुएशन किया.

लेकिन यहां दुखों का अंत नहीं था. एला के साथ फिर एक ट्रेजडी हुई. उन्हें क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम हो गया. वो पूरी तरह बिस्तर पर पड़ गई लेकिन जीने की जिद अब भी उनमें बाकी थी. मेडिटेशन, आर्ट्स और क्रिएटिविटी ने उन्हें छह महीने में ही ठीक कर दिया.

अपने इनोवेशन के बारे में बताते हुए एला कहती हैं कि दुनिया भर की औरतों को स्टॉकिंग से सस्पेंडर बेल्ट जोड़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. इससे समय की बर्बादी भी होती थी. मैंने ऐसा सस्पेंडर बेल्ट बनाया जो एक मैग्नेटिक क्लिप से स्टॉकिंग से जुड़ता है. यह फास्ट और बहुत कंफर्टेबल है. इसे बनाने में मुझे एक साल लग गया.

मार्क्स एंड स्पेंसर के पूर्व लॉन्जरी हेड जैक लेवेन कहते हैं, 'यह मैगनेटिक क्लिप महिलाओं और उनके पार्टनर्स के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इस इनोवेशन से प्रोडक्शन फास्ट होगा.ये ये बेल्ट 30 पाउंड और 40 पाउंड में मिल जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement