Advertisement

मोरल पुलिसिंग ने ली जान, वैलेंटाइन डे पर मारपीट के बाद युवक ने की खुदकुशी

केरल में मोरल पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित किए गए एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने गुरुवार को अपने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद अब मोरल पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

मोरल पुलिसिंग के शिकार युवक ने की खुदकुशी मोरल पुलिसिंग के शिकार युवक ने की खुदकुशी
रेवती आर.
  • पलक्कड़,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

केरल में मोरल पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित किए गए एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने गुरुवार को अपने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद अब मोरल पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

मृतक युवक का नाम अनीश था. 25 साल के अनीश को कुछ युवकों ने वैलेंटाइन डे पर अजीक्कल बीच पर पकड़ लिया था. दरअसल वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए अनीश अपनी एक दोस्त के साथ अजीक्कल बीच पहुंचा था. इसी दौरान कुछ युवकों का एक समूह भी वहां पहुंच गया.

Advertisement

मोरल पुलिसिंग के नाम पर उन युवकों ने अनीश और उसकी दोस्त को प्रताड़ित किया. उनके साथ मारपीट की गई. आरोपी युवकों ने अनीश और उसकी दोस्त का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही अनीश परेशान रहने लगा था. जिसके बाद समाज के डर से अनीश ने गुरुवार रात पलक्कड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनीश के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement