Advertisement

81 साल की उम्र में विक्टोरिया नंबर 203 की एक्ट्रेस का निधन

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री एवं थिएटर कलाकार ललिता चटर्जी का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ललिता चटर्जी, फोटो साभार- ट्वटिर ललिता चटर्जी, फोटो साभार- ट्वटिर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री एवं थिएटर कलाकार ललिता चटर्जी का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ललिता (81) को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह वेंटीलेटर पर थीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1964 की फिल्म 'बिवस' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्तम कुमार थे.

Advertisement

10 साल बॉलीवुड में किया काम

ललिता चटर्जी की अन्य फिल्मों में 'एंथनी फिरंगी', 'जय जयंती' हैं. ललिता चटर्जी का बॉलीवुड करियर 10 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 'विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम', 'चोरी चोरी' और 'तलाश' की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ललिता के चार दशक लंबे फिल्मी करियर को याद करते हुए उनके निधन को फिल्मों और रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. ममता बनर्जी ने कहा, मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement