Advertisement

करीना के 'तरीफां' गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का डांस, Video

भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा का स्टेज डांस वीडियो वायरल, करीना के तारीफां गाने पर यू्ं थि‍रकीं.

मोनालिसा मोनालिसा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

भोजपुरी सेंसेशन कही जाने वालीं एक्ट्रेस मोनालिसा ने हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस के साथ फैन्स का दिल जीत लि‍या है.  एक इवेंट में पहुंची मोनालि‍सा गहरे मरून रंग की ड्रेस में करीना-सोनम के हिट सॉन्ग तारीफां पर थि‍रकती नजर आईं.

मोनालिसा ने अपने इस डांस की कई तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. वीडियो में मोनालिसा के बेहतरीन डांस मूव्स देखे जा सकते हैं. मोनानिया फ्लेयर्ड गाउन ड्रेस में बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं.

Advertisement

मोनानलिसा का डांस के लिए पैशन सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है. वह आए दिन अपने डांस मूव्स के वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा टीवी शो ‘दुपुर ठाकुरपो 2’ में झूमा बोदी के अवतार को लेकर छाई हुई हैं. इसके अलावा इस शो के हाल ही में रिलीज हुए एक गाने को भी दर्शकों के शानदार व्यूज मिले हैं. इसके अलावा मोनालि‍सा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की भी जानकारी दी है कि वह जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. इस वीडियो में मोनालिसा भरतनाट्यम डांस टीचर के अवतार में दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement