Advertisement

7 किलो वजन कम करने के बाद भी हिना खान का वर्कआउट जारी, Video

हिना खान ने शेयर किए अपने जिम वर्कआउट वीडियोज. करीब 7 किलो वजन कम करने के बाद भी उनका टफ वर्कआउट है जारी.

हिना खान हिना खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बिग बॉस 11 में छाने के बाद हिना खान को एक के बाद एक टीवी ऑफर्स मिल रहे हैं. खबरों की मानें तो इनमें से कई ऑफर्स पर हिना ने मुहर भी लगा दी है. चर्चा के मुताबिक, हिना खान कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के किरदार में नजर आ सकती हैं. टीवी पर अपनी वापसी को लेकर शायद हिना खान एक फिर अपने नए अवतार से लोगों को चौंकाना चाहती हैं. क्योंकि वे इनदिनों जिम में जमकर वर्कआउट करती दिख रही हैं.

Advertisement

नेगेटिव रोल में दिखेंगी हिना खान, कोमोलिका का रोल हुआ ऑफर!

अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करने वालीं हिना खान इनदिनों अपने वर्कआउट वीडियोज पोस्ट कर रही हैं. बिग बॉस 11 में एंट्री करने से पहले ही हिना खान वेट लॉस को लेकर चर्चाओं में रही थीं. उस दौरान खबरें आईं थीं कि इस रियलिटी शो में फिट दिखने के लिए हिना खान ने करीब 7 किलो वजन कम किया है. एक्ट्रेस के इस ट्रांसफोर्मेशन ने वाकई उनकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा दिए. अभी भी हिना अपने वेट को कंट्रोल में रखने के लिए लगातार जिम में पसीन बहाती दिख रही हैं.

हि‍ना खान के नए गाने का टीजर रि‍लीज, ग्लैमरस लुक में दि‍खीं

इंस्टाग्राम पर हिना खान ने Leg एक्सरसाइज के कई वीडियोज पोस्ट किए हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता से घर घर में फेमस हुईं हिना खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनका जल्द ही एक पंजाबी वीडियो जारी होने वाला है. इसके अलावा टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में भी हिना खान द्वारा अहम किरदार साइन करने की चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement