Advertisement

कोहली को केपटाउन में मिली ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा, देखिए VIDEO

भारत ने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान और 10 लाख डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रु.) इनामी राशि सुनिश्चित की थी.

विराट कोहली आईसीसी गदा के साथ विराट कोहली आईसीसी गदा के साथ
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा पेश की है. आईसीसी ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद यह गदा सौंपी.

आईसीसी की ओर से आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम खिलाड़ी सुनील गावस्कर और ग्रीम पोलाक ने टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पुरस्कार समारोह के तुरंत बाद भारतीय टीम को यह सम्मान दिया.

Advertisement

भारत ने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान और 10 लाख डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रु.) की इनामी राशि सुनिश्चित की थी.

वांडरर्स पर मिली 63 रनों की जीत से सुनिश्चित हुआ था कि साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत से आगे नहीं बढ़ पाएगी, भले ही वह मार्च में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के सभी चारों मैच जीत ले.

फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के 121 अंक हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के 115 अंक हैं. भारत ने लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप की गदा रिटेन की है.

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी-20 में कमर में जकड़न के कारण नहीं खेल सके. इस दौरे पर चार शतक समेत रनों का अंबार लगा चुके कोहली इस सफल दौरे के आखिरी मैच से बाहर रहे. उनकी गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement