Advertisement

लीक हुआ नए आईफोन का वीडियो, 4 इंच की स्क्रीन के साथ यह 7सी है या 5ई!

यूट्यूब पर आईफोन के नए मॉडल को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बताया जा रहा है कि इसकी स्क्रीन 4 इंच की होगी. तो क्या मार्च में यही मॉडल लॉन्च होने जा रहा है?

लीक वीडियो में नया आईफोन 4 इंच की स्क्रीन का बताया जा रहा है लीक वीडियो में नया आईफोन 4 इंच की स्क्रीन का बताया जा रहा है
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

आईफोन को लेकर हाल ही में यूट्यूब पर वेबसाइट एम.आई.सी गैजेट की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसके बाद से इन अफवाहों को और जोर मिल रहा है कि एप्पल की ओर से जल्द ही 4 इंच का नया फोन लॉन्च किया जाएगा.

इसका नाम 'आईफोन 7सी', 'आईफोन 6एसई' या 'आईफोन 5ई' हो सकता है. चर्चा है कि एप्पल का नया फोन मार्च में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यह वीडियो आधिकारिक है या नहीं. लेकिन 41 सेकंड की यह क्ल‍िप दावा कर रही है कि आईफोन 5एस और 5सी के बाद 4 इंच स्क्रीन वाला एप्पल का यह पहला फोन होगा.

Advertisement

वीडियो में दिखाए डिवाइस में काफी फीचर्स आईफोन6 के दिख रहे हैं जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और कैमरा बिल्कुल इस फोन जैसे दिख रहे हैं. इस वीडियो का एक दिलचस्प पहलू इसके बैक में नजर आ रही टेप है. बता दें कि एप्पल के फोन में इसी जगह पर 'डिजाइन्ड बाय एप्पल इन कैलि‍फोर्निया एसेम्ब्लड इन चाइना' की स्टेटमेंट फोन के मॉडल और सीरियल नंबर के साथ दी जाती है.

देखें वीडि‍यो :

एम.आई.सी गैजेट का दावा है कि यह वीडियो फॉक्सकॉन में काम करने वाले एक कर्मचारी ने लीक किया है, जहां पिछले कुछ समय से एप्पल के लिए हार्डवेयर तैयार किए जा रहे हैं.

हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि फिल्माते समय डिवाइस व्यक्ति के हाथ में होने की वजह से यह अंदाजा लगाना मुश्क‍िल है कि इस आईफोन की स्क्रीन वाकई 4 इंच की है भी या नहीं. अक्सर ऐसे में वी‍डियो में डिवाइस के रियल साइज स्पष्ट नहीं हो पाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement