Advertisement

Video: ऐसे मना श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का बर्थडे, जश्न की जगह हुआ ये

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी 6 मार्च को 21 साल की हो गईं. उन्होंने अपना जन्मदिन अलग तरह से मनाया. जाह्नवी ने इस मौके पर अपनी मां श्रीदेवी को काफी मिस किया. बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में टब में डूबने से मौत हो गई थी.

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी 6 मार्च को 21 साल की हो गईं. उन्होंने अपना जन्मदिन अलग तरह से मनाया. जाह्नवी ने इस मौके पर अपनी मां श्रीदेवी को काफी मिस किया. बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में टब में डूबने से मौत हो गई थी.

फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं जाह्नवी ने अपना जन्मदिन बेहद सादगी के साथ मनाया. वे मंगलवार को एक वृद्धाश्रम गईं, जहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर उनका आशीर्वाद लिया.देखें वीडियो

Advertisement

बता दें कि बोनी कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी के दुबई जाने से पहले उन्हें शॉपिंग के लिए एक लंबी लिस्ट दी थी. ये लिस्ट उनके मोबाइल में थी, लेकिन मोबाइल कहीं और छूटने के कारण श्रीदेवी शॉपिंग नहीं कर पाईं. दुर्भाग्यवश शनिवार की रात उनका असमय निधन हो गया.

फिल्म के लिए 5 करोड़ तक लेती थीं फीस, जानें- कितना बड़ा साम्राज्य छोड़ गईं श्रीदेवी

श्रीदेवी ने अपनी मां को याद करते हुए एक पोस्ट भी लिखा.श्रीदेवी जाह्नवी के बर्थडे पर अक्सर उनकी बचपन की क्यूट तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देती थीं. इस बार जाह्नवी ने जन्मदिन से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, 'मेरे अपने जन्मदिन के मौके पर आप सब से सिर्फ यही बात कहना चाहती हूं कि आप अपने माता-पिता से प्यार करते हैं. उन्हें प्यार करते रहें और खुद को उस प्यार को महसूस करने के लिए समर्पित करते हैं. उन्होंने आपको बनाया है और मैं कहना चाहती हूं आप मेरी मां को याद करते हैं, शांति के लिए उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें. उनके लिए अपना प्यार और प्रशंसा जारी रखि‍ए.'

Advertisement

जाह्नवी ने लोगों से माता-पिता के रिलेशनशि‍प को सम्मान देने की बात भी कही. उन्होंने लिखा, 'कृपया यह जान लें कि मेरी मां सबसे ज्यादा प्यार किसी पर न्यौछावर करती थीं तो वो पापा थे. और उनका प्यार अमर है क्योंकि पूरी दुनिया में ऐसा कुछ नहीं था खुशी से भर देने वाला. जितने समर्प‍ित वो एक-दूसरे के लिए थे शायद ही कोई दूसरा कभी हो सकता है. कृपया इस बात का सम्मान करें.'

इस मुलाकात में शक्ति कपूर के बिगड़ैल रोल को याद कर हंस पड़ी थीं श्रीदेवी

जाह्नवी ने लिखा, 'मैंने और खुशी ने हमारी मां खो दी, लेकिन पापा ने अपनी जान खो दी है. वह सिर्फ एक एक्ट्रेस, मां या पत्नी नहीं बल्कि उससे बहुत अधिक थीं. वह अपने हर किरदार में बेस्ट और बेमिसाल थीं. उनकी जिंदगी में प्यार देना और प्यार पाना अहमियत रखता था. लोगों के लिए अच्छा और दयालु होना और कभी भी निराशा, फ्रस्टेशन या जलन क्या होती है वो नहीं समझती थीं. इसलिए वो जैसी थीं उन्हें उसी तरह प्यार दें. ये बात शायद उन्हें उनकी मौत के बाद भी खुश रख सके और उन्हें ये लगे कि उन्होंने कभी आपको कुछ दिया था. केवल अच्छे से भरें और केवल प्रेम दें यह उसे खुश करने के लिए, यह जानना कि मृत्यु में भी, उसने आपको सब कुछ दिया था. पिछले कुछ दिनों में हमें प्यार और सहायता के लिए धन्यवाद. ये हमें आशा और ताकत दे रहा है और हम आपका जितना शुक्रिया अदा करें उतना कम होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement