Advertisement

बेटे के बर्थडे पर शि‍ल्पा ने रखी शुगर फ्री पार्टी, लंदन से आए लॉलीपॉप

शि‍ल्पा शेट्टी ने बेटे वियान के जन्मदिन पर रखी ऐसी पार्टी, लंदन से मंगवाए गए लॉलीपॉप.

शि‍ल्पा शेट्टी बेटे वियान की बर्थडे पार्टी शि‍ल्पा शेट्टी बेटे वियान की बर्थडे पार्टी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

फिटनेस फ्रीक के रूप में जानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अकसर अपने वीडियो और पोस्ट्स के जरिए फिटनेस को बढ़ावा देती रहती हैं. यहां तक कि फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बार अपने बेटे वियान के जन्मदिन की पार्टी भी शुगर फ्री रखी.

डर गईं शि‍ल्पा शेट्टी, जब अचानक वरुण धवन ने उन्हें गोद में उठाया

शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान 21 मई को 6 साल का हो गया और इस खुशी में शि‍ल्पा शेट्टी ने शुक्रवार को शुगर फ्री पार्टी का आयोजन किया. इस शानदार हेल्दी बर्थडे पार्टी में शिल्पा ने कई मजेदार फूड आइटम को शामिल किया. पार्टी में बर्थडे के केक नारियल चीनी का बनाया गया था. इसके अलावा फूट्र लॉलीज और याकुल्ट जैसी कई हेल्दी चीजों को पार्टी के मेन्यू में शामिल किया.

Advertisement

इस बारे में शिल्पा ने कहा, 'मैं इस साल अपने बेटे की बर्थडे पार्टी ऐसे मना रही हूं जिसमें किसी भी फूड आइटम में रिफाइंड शुगर नहीं हो. मैंने लंदन से लॉलीपॉप्स मंगाए हैं जो शुद्ध फल के बने हैं और उनमें रिफाइंड शुगर नहीं है. डेजर्ट के लिए हमने कोकोनट शुगर और शहद का प्रयोग किया.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस तरह बच्चों को सिखाया जा सकता है कि वे अपनी हेल्थ का ख्याल रखते हुए भी कई चीजों को एंजॉय कर सकते हैं.

शि‍ल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो की पोस्ट

शि‍ल्पा शेट्टी ने इंस्टा पर इस पार्टी के बारे में वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि पूजा ढींगरा ने कोकोनट शुगर से कप केक बनाया है, जिसे मैंने लंदन से मंगाया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement