Advertisement

वीडियोकॉन 2जी की कीमत पर देगा 4जी इंटरनेट

दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन टेलीकॉम ने कहा है कि वह 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की पेशकश मौजूदा 2जी व 3जी कीमतों पर करेगी.

वीडियोकॉन टेलीकॉम वीडियोकॉन टेलीकॉम
aajtak.in
  • नयी दिल्ली,
  • 09 मई 2014,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन टेलीकॉम ने कहा है कि वह 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की पेशकश मौजूदा 2जी व 3जी कीमतों पर करेगी.

वीडियोकॉन टेलीकाम के निदेशक अरविंद बाली ने दिल्ली में एलटीई इंडिया कार्य्रकम के अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'हम 4जी की पेशकश 2जी, 3जी की दरों पर करेंगे.'

वीडियोकॉन के पास इस समय सात सर्किलों में परिचालन का लाइसेंस है लेकिन वह चार सर्किल में ही परिचालन कर रही है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करेगी.

Advertisement

बाली ने कहा कि हम इस साल के आखिर तक 10 शहरों से इसकी शुरुआत करेंगे. बाद में इसे बढाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement