Advertisement

#Kikichallenge को निया शर्मा से करिश्मा शर्मा तक 5 एक्टर्स ने दिया अंजाम

इंटरनेट पर छाए #Kikichallenge को निया शर्मा से लेकर करिश्मा शर्मा तक कई टीवी सेलेब्स ने किया परफॉर्म.

निया शर्मा और  करिश्मा शर्मा निया शर्मा और करिश्मा शर्मा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

सेाशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई चैलेंज ट्रेंड में रहता ही है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स भी इंटरनेट पर छाए चैलेंज को करने में पीछे नहीं हटते. हाल फिल्हाल की बात करें तो नेटीजन्स पर #Kikichallenge का भूत सवार है. यहां तक कि निया शर्मा से लेकर करिश्मा शर्मा तक कई एक्टर्स इस चैलेंज को पूरा कर चुके हैं.

Advertisement

आखि‍र क्या है ये #Kikichallenge?

दरअसल, ये एक डांस चैलेंज है जिसमें आपको अपनी चलती कार से उतर‍कर मशहूर सिंगर ड्रेक के गाने In My Feelings पर डांस मूव्स को परफॉर्म करना है.

इस चैलेंज को पूरा कर कई टीवी सेलेब्स अपने फैन्स को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. देखें इन टीवी सेलेब्स द्वारा शेयर किए गए #Kikichallenge वीडियोज:

वीडियोज में ये सेलेब्स चैलेंज को एंजॉय तो कर रहे हैं लेकिन बता दें मुंबई पुलिस इस चैलेंज को खतरनाक बताते हुए इसे नहीं करने की चेतावनी दी है. मुंबई पुलिस इस बात को समझाने के लिए इसी चैलेंज का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोगों को इसे करते वक्त घटना का शि‍कार होते हुए दिखाया है. मुंबई पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ऐसा करके ना ही अपनी जिंदगी खतरे में डाले और ना हीं किसी दूसरे की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement