Advertisement

लोगों को लगता था ये एक्ट्रेस नहीं कर पाएगी फिल्मों में काम

Vidya Balan birthday special विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी, 1979 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने शुरुआती करियर में कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया था. इसके बाद साल 2005 में बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.

विद्या बालन विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

बॉलीवुड में वैसे तो कई सितारे ऐसे हैं जो हर साल आते हैं, मगर उनके लिए इस इंडस्ट्री में जगह बना पाना इतना आसान नहीं होता. जो इंडस्ट्री में जगह बनाने में कामयाब होते हैं वही असली कलाकार कहलाते हैं. साथ ही बॉलीवुड में आना आउटसाइडर्स के लिए और भी कठिन होता है. मगर कुछ कलाकारों का जुनून, लगन और विश्वास ऐसा होता है जो उसे महान बनाता है. ऐसी ही जुनूनी एक्ट्रेस हैं विद्या बालन. विद्या बालन का फिल्मीं करियर संघर्ष भरा तो रहा है मगर साथ ही काफी शानदार भी है.

Advertisement

विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी, 1979 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने शुरुआती करियर में कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया था. मगर इन फिल्मों में उन्हें सराहना के बजाय आलोचना ही सुनने को मिली. उन्हें काफी ज्यादा डिसकरेज कर दिया गया कि वे फिल्मों के लिए नहीं बनी हैं. या बॉलीवुड में उन्हें काम नहीं मिल सकता. मगर इन सब के बावजूद भी विद्या ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपना परिश्रम जारी रखा.

बता दें कि आमिर खान से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए विद्या बताती हैं कि वे एक शोक सभा में गई हुई थीं. उस दौरान वहां पर कोई स्टार सेलेब्रिटी नहीं था. तब मीडिया वाले विद्या को काफी तवज्जो दे रहे थे. मगर जैसे ही उस शोक सभा में आमिर खान आए सभी का ध्यान उनकी तरफ चला गया. उस दिन विद्या को इस बात का एहसास हुआ कि भीड़ केवल बड़े नाम की तरफ ही भागती है. इस किस्से का उनके जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ा.

Advertisement

साल 2005 में उन्हें सैफ अली खान के अपोजिट फिल्म परिणिता में काम मिला. अपनी पहली फिल्म में ही उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 13 साल के करियर में उन्होंने जिन चुनिंदा फिल्मों में काम किया है उसमें उनकी अभिनय शैली में विविधता साफ तौर पर देखी जा सकती है. फिल्म भूल भुलैया में हॉरर कैरेक्टर, द डर्टी पिच्चर में बोल्ड कैरेक्टर, कहानी में एक शातिर महिला का किरदार, पा में अमिताभ बच्चन की मा का रोल या फिर इश्किया की पाजी महिला जो अपने दिन में दबाए है ना जानें कितने अरमान, सभी किरदारों के साथ उन्होंने पूरा इंसाफ किया.

उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई सारे सम्मानों से नवाजा जा चुका है. साल 2018 में उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु रिलीज हुई जिसमें उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. साल 2017 में उन्होंने बेगम जान फिल्म में भी एक सशक्त किरदार निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement