Advertisement

विद्या बालन ने 'कहानी 2' की शूटिंग शुरू की

विद्या बालन अाजकल फिल्म 'कहानी 2' की शूटिंग कर रही हैं. यह शूटिंग कोलकाता में हो रही है.

फिल्म 'कहानी' में विद्या बालन फिल्म 'कहानी' में विद्या बालन
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी थ्रिलर हिंदी फिल्म 'कहानी' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है. विद्या पश्चिम बंगाल के पर्वतीय स्थल कलिमपोंग में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. 'पा' की अभिनेत्री ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की.

विद्या ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा, 'कहानी 2' की शूटिंग का पहला दिन. ऐसा लगता है कि कलिमपोंग में पेड़ गुलजार साहब के 'मुसाफिर हूं यारों' की धुन पर झूम रहे हैं. इसका मुरीद कौन नहीं है?'

Advertisement

फिल्म 'कहानी' के सिक्वल 'कहानी 2' का सह-लेखन और निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. 'कहानी' में विद्या के अलावा परमव्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं. विद्या पश्चिम बंगाल में इससे पहले 'परिणीता', 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'टीई3एन' की भी शूटिंग कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement