Advertisement

पति के प्रोड्क्शन में पहली बार फिल्म करेंगी विद्या, इंदिरा गांधी का रोल

तुम्हारी सुलू में कॉमिक रोल अदा करने वाली विद्या जल्द सीरियस अंदाज में नजर आने वाली हैं. ये रोल किसी आम शख्सियत का नहीं इंदिरा गांधी का होगा.

इंदिरा गांधी, विद्या बालन इंदिरा गांधी, विद्या बालन
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

तुम्हारी सुलू में कॉमिक रोल अदा करने वाली विद्या जल्द सीरियस अंदाज में नजर आने वाली हैं. ये रोल किसी आम शख्सियत का नहीं इंदिरा गांधी का होगा. 

इस फिल्म् को रॉय कपूर बैनर के तले सिद्धार्थ राय कपूर प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म की कहानी सागारिका घोष की किताब इंदिरा, इंडियास मोस्ट पावरफुल पीएम पर आधारित होगी. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए सागारिका ने ट्विट कर लिखा, मैंने अपनी किताब के लिए राय कपूर प्रोडक्शन और विद्या बालन के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन कर दिया है. अब मुझे इंदिरा को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है.

Advertisement

बता दें पिछने दिनों एक मैग्जीन लॉन्च के दौरान विद्या ने कहा था कि मैं इंदिरा गांधी पर भी बायोपिक करना चाहती हूं, लेकिन हमें इसके लिए मंजूरी मिलनी चाहिए, ताकि फिल्म रिलीज हो पाए.

विद्या ने खोले इंडस्ट्री के राज

हाल ही में नेशनल अवॉर्ड विनर विद्या बालन ने बताया था कि बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म पाना उनके लिए कितना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा था तुम्हारी नाक काफी लंबी है, तुम्हे लंदन जाकर इसकी सर्जरी करनी चाहिए. यह सुनकर विद्या हैरान रह गईं और फौरन प्रदीप सरकार के पास पहुंच गई कि मुझसे ये नहीं होगा. मैं अपनी नाक की सर्जरी नहीं करा सकती. आपको मुझे फिल्म में रखना है तो ऐसे ही रखो वरना मैं काम नहीं कर सकूंगी. उन्होंने मुझे समझा और कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. तुम फिल्म करो मैं देखता हूं. आगे विद्या ने बताया कि मुझे ये तो नहीं पता कि ये मैटर कैसे खत्म हुआ, हां मगर मेरी नाक बच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement