Advertisement

टीवी शो के लिए कुली बनीं विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन आने वाले टेलीविजन शो ‘मिशन सपने’ में कुली का काम करती हुई दिखाई देंगीं.‘मिशन सपने’ में मनोरंजन क्षेत्र की कुछ जानी-मानी हस्तियों को एक दिन के लिए आम आदमी की पेशेवर जिंदगी जीते हुए दिखाया जाएगा.

विद्या बालन विद्या बालन
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

एक्ट्रेस विद्या बालन आने वाले टेलीविजन शो ‘मिशन सपने’ में कुली का काम करती हुई दिखाई देंगीं. ‘मिशन सपने’ में मनोरंजन क्षेत्र की कुछ जानी-मानी हस्तियों को एक दिन के लिए आम आदमी की पेशेवर जिंदगी जीते हुए दिखाया जाएगा.

इस शो में सेलिब्रिटी अपनी प्रतिभा, समझ और अपनी सितारा शख्सियत का इस्तेमाल करते हुए व्यवसाय को और अधिक बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

Advertisement

सेलिब्रिटी द्वारा अर्जित धन को फिर 100 गुना करके उस व्यक्ति को दे दिया जाएगा जिसका काम वह कर रहे हैं. इस शो के लिए विद्या बालन ने राजस्थान की पहली महिला कुली मंजू को मदद के लिए चुना है.

विद्या ने एक बयान में कहा, 'लोगों के बीच प्रसिद्ध होने के नाते कई बार हम अधिकतर लोगों की कठिनाइयों और संघर्ष को भूल जाते हैं. मंजू की जिंदगी जीना मेरे लिए काफी जानकारी वाला अनुभव रहा. वह बहुत मुश्किलों का सामना करती है और खासतौर पर पूरी तरह पुरषों के प्रभुत्व वाले पेशे में काम करके जहां माना जाता है कि महिलाएं कुली का काम नहीं कर सकतीं.' उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि ‘मिशन सपने’ के जरिए मैं मंजू की जिंदगी में कुछ बदलाव ला पाई हूं. मुझे वाकई उम्मीद है कि मैं उसके बच्चों का भविष्य बनाने में पर्याप्त योगदान दे सकूंगी.' ‘मिशन सपने’ के पहले सीजन में सलमान खान , वरुण धवन, करण जौहर और रणबीर कपूर कई एक्टर दिखाई देंगे. दूसरे सीजन में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ और नाम इसके साथ जुड़ेंगे.

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement