Advertisement

समुद्र में शार्क से हारे फेल्प्स ! असलियत जानने पर भड़के फैंस

शार्क वीक पर डिस्कवरी चैनल ने रविवार को विशेष शो दिखाया. जिसमें विश्व के महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच रोमांचक रेस देखने को मिला. लेकिन बहामास के गर्म समुद्र के पानी में 100 मीटर स्वीमिंग रेस में 23 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके फेल्प्स हार जाते हैं.

माइकल फेल्प्स माइकल फेल्प्स
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

‘पूरी दुनिया को लगा माइकल फेल्प्स ने असली शार्क के साथ रेस की है. लेकिन सच्चाई जानने के बाद खुद को ठगा-सा महसूस कर रही हूं.’ यह उस ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया है, जब उसे पता चला कि फेल्प्स ने मशीनी (नकली) शार्क के साथ रेस लगाई है. रेस की असलियत जानकर फेल्प्स के प्रशंसक उनसे काफी नाराज हो गए और ट्विटर पर अपने-अपने रिएक्शन शेयर किए.

Advertisement

शार्क ने फेल्प्स को दो सेंकड के अंतर से हराया

दरअसल, शार्क वीक पर डिस्कवरी चैनल ने रविवार को विशेष शो दिखाया. जिसमें महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच रोमांचक रेस देखने को मिला. लेकिन बहामास के गर्म समुद्र के पानी में 100 मीटर स्वीमिंग रेस में 23 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके अमेरिकी सितारे फेल्प्स हार जाते हैं. वह शार्क उन्हें दो सेंकड के अंतर से हरा देती है.

वह शार्क कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई थी

तैराकी की इस रेस में पहले नंबर पर शार्क रही, जिसने 36.1 सेंकड में इसे पूरा किया. जबकि फेल्प्स को 38.1 सेंकड लग गए. लेकिन शो के दौरान टीवी पर लोगों ने जिस शार्क को देखा वह असली नहीं थी. यह शार्क कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई थी. जिसके जरिए फेल्प्स और शार्क की स्पीड को जानने की कोशिश की गई. रेस की सच्चाई का पता चलने पर ट्विटर पर लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.

Advertisement

इवेंट की तैयारी में जुटे फेल्प्स का वीडियो

 In order for @MichaelPhelps to beat a shark, he must become a shark. #PhelpsVsShark is TONIGHT at 8p on @Discovery #SharkWeek pic.twitter.com/1YjtRoEvGz

वीडियो में दिख रहे फेल्प्स-

ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं-

 -कैनी ने लिखा- फेल्प्स असली शार्क से रेस नहीं लगा रहे थे

 Michael Phelps not racing a real shark is like being sold Kanye tickets and then watching a Kanye hologram perform

- जो सी. के मुताबिक फेल्प्स ने डिजिटल शार्क से रेस गंवाई

 Phelps lost to a digital shark. #SharkWeek #PhelpsVsShark pic.twitter.com/mHQeiUws75

इज्जी ने लिखा, मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि यह असली शार्क नहीं थी

 I can't believe they didn't use a real shark #SharkWeek #PhelpsvsShark pic.twitter.com/a8JxP7Xrmi

नाराज स्पो ने लिखा, मैंने अपने जीवन का 60 मिनट गंवाया

 i spent 60 minutes of my life watching a build up to michael phelps race a fake computer generated shark. i'm pissed

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement