
साउथ फिल्मों के स्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी इतनी बड़ी हिट रही कि हिंदी में 'कबीर सिंह' नाम से इसका रीमेक बनाया गया. फिल्म का ये ट्रायड एंड टेस्टेड फॉर्मूला हिंदी सिनेमा के दर्शकों पर भी चल गया. विजय हिंदी सिनेमा में भले ही ज्यादा मशहूर नाम नहीं है लेकिन साउथ इंडियन सिनेमा में उनके लाखों फैन हैं. 9 मई को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे एक्टर विजय देवराकोंडा के बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि उन्हें रियल लाइफ में राउडी नाम से ज्यादा जाना जाता है.
अगर आप ये समझ रहे हैं कि अर्जुन रेड्डी में काफी हाई टेंपरामेंट में दिखने वाले विजय रियल लाइफ में भी वैसे ही हैं तो आपका अंदाजा कुछ हद तक ठीक है. दरअसल विजय अब ऐसे नहीं हैं लेकिन बचपन में वो गुस्सैल स्वभाव के जरूर थे. और तो और उनके परिवार के लोग भी उन्हें राउडी कहकर बुलाया करते थे. उनके फैन्स तो आज भी उन्हें राउडी कहते हैं. तो इस तरह विजय देवराकोंडा रियल लाइफ राउडी कहलाते हैं.
विजय देवराकोंडा फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम तो हैं ही लेकिन एक्टिंग के अलावा रियल लाइफ में भी वह कई काम करते हैं. विजय की राउडी वियर नाम से क्लोदिंग कंपनी है. इसके अलावा वह एक ऑर्गनाइजेशन चलाते हैं जो बेरोजगारों को रोजगार और शिक्षा देने का काम करती है. विजय की खुद की कंपनी में वह तमाम लोगों को रोजगार देते हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन हीरो भी मानते हैं.
फिल्म रॉकी के प्रीमियर पर संजय-सुनील दत्त ने क्यों खाली रखी थी एक सीट
ऋषि के जाने के बाद मां को संभाल रहे रिद्धिमा-रणबीर, बेटी ने लिखा ये मैसेज
अर्जुन रेड्डी ने मचाया था धमाल
उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी कि इसका हिंदी रीमेक कबीर सिंह बनाया गया. फिल्म की कहानी पर काफी विवाद हुआ था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाए. फिल्म की कहानी एक शराबी सर्जन की थी, जो बहुत जिद्दी है और अपने तरीके से जिंदगी जीने में यकीन रखता है. जब ये शख्स प्यार में नाकाम हो जाता है तो ये खुद को ही तबाह करने की राह पर चल पड़ता है.
aajtak.in